यूडीएफ ने थरूर को मुख्यमंत्री पद के लिए पसंदीदा चेहरा बताया

नई दिल्ली। कांग्रेस को वरिष्ठ नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने एक सर्वे रिपोर्ट शेयर किया है, जिसमें उन्हें केरल में कांग्रेस नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (United Democratic Front.- UDF) की ओर से मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे पसंदीदा चेहरा बताया गया है। यह सर्वे केरल वोट वाइब नाम की एक निजी एजेंसी द्वारा कराया गया है, जिसमें 28.3% लोगों ने थरूर को मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे उपयुक्त नेता माना है। थरूर ने इस सर्वे से जुड़ी खबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया और हाथ जोड़ने वाली इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी है।

शशि थरूर का यह कदम ऐसे समय पर आया है जब पहालगाम आतंकी हमले के बाद उनके कुछ बयानों को लेकर कांग्रेस के भीतर काफी आलोचना हुई थी। उनके कुछ वक्तव्यों को पार्टी लाइन से इतर माना गया और कहा गया कि इससे पार्टी को रक्षात्मक स्थिति में आना पड़ा।

इस सर्वे से जाहिर है कि केरल में एक बड़े वर्ग में थरूर की स्वीकार्यता बनी हुई है और वे मुख्यमंत्री पद की दौड़ में गंभीर दावेदार बनते जा रहे हैं। आपको बता दें कि केरल में अगला विधानसभा चुनाव अप्रैल 2026 में होना है। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन लगातार दूसरी बार सत्ता में हैं और विपक्षी खेमे में नेतृत्व को लेकर मंथन जारी है।

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि शशि थरूर की अंतरराष्ट्रीय पहचान। उनकी शहरी अपील और बौद्धिक छवि भी जगजाहिर है। वह यूडीएफ के लिए एक नया और प्रभावशाली चेहरा तो बन सकते हैं, लेकिन कांग्रेस नेतृत्व के साथ उनकी नहीं बन रही है। ऐसे में यह सर्वे उन्हें कांग्रेस में कुछ खास लाभ नहीं दिला पाएगा।

Related Articles

Back to top button