जयपुर से चेन्नई जा रहे विमान का टायर फटा

जयपुर। क्रू मेंबर सहित 200 यात्रियों को लेकर उड़ान भर रहे विमान के टायर फटने की खबर मिलते ही प्लेन में हड़कंप मच गया। देर रात करीब दो बजे स्पाइसजेट का विमान जयपुर से उड़ान भरकर चेन्नई की तरफ रवाना हुआ था। तभी एयर ट्रैफिक कंट्रोल की तरफ से विमान के चालक दल को जानकारी मिली कि फ्लाइट का टायर फट गया है, इसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिग कराई गई।

1 बजकर 55 मिनट पर प्लेन टेक ऑफ हुआ तो करीब ढाई घंटे बाद जानकारी मिली की फ्लाइट का टायर फट गया है। इसके बाद प्लेन के चालक दल ने इमरजेंसी लैंडिग के लिए चेन्नई में अनुमति मांगी। चूंकि चालक को अंदाजा हो गया था, इसलिए चालक दल ने इमरजेंसी लैंडिग की अनुमति मांगी।

इसके बाद सुरक्षा के सभी मानकों को ध्यान में रखते हुए चालक दल ने फ्लाइट को लैंड कराया। फ्लाइट चेन्नई एयरपोर्ट पर सामान्य ब्रेकिंग का उपयोग करके सुरक्षित उतार ली गई। विमान उतरने के बाद उसकी जांच हुई तो पाया गया कि दूसरे मेन पहिए के टायर से एक परत गायब हो गई है। अधिकारियों ने राहत की सांस ली कि किसी भी तरह का कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आती रही हैं। आपको बताते चलें कि बीते शनिवार राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े के हेलीकॉप्टर में उड़ान भरने के बाद कुछ ऊपर जाने पर एक धमाका हुआ था। घटना जयपुर की थी। हालांकि धमाका छोटा था और उसमें से धुआं निकलते ही पायलट ने अपनी सूझबूझ और समझदारी का परिचय दिखाते हुए उसे लैंड करा लिय था। और इसमें कोई हताहत नहीं हुआ था।

Related Articles

Back to top button