राजस्थान के कोटा जिले के एक गांव में पानी से भरी खदान में डूबने से दो चचेरे भाई-बहन की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना डाबी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राजपुरा गांव में सुबह करीब 11.30 बजे हुई थी।
डाबी पुलिस थाने के प्रभारी अनिल जोशी ने बताया कि दो किशोर- रोहित (14) और उसकी चचेरी बहन द्रौपदी (16) अपने घर के सामने पानी से भरी खदान की ओर से गुजर रहे थे तभी अचानक रोहित गलती से उसमें गिर गया और डूबने लगा।
उन्होंने बताया कि द्रौपदी ने अपने भाई को बचाने के लिए खदान में छलांग लगा दी, लेकिन वे दोनों ही डूब गए। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और दोनों पीड़ितों को खदान से निकालकर स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।उन्होंने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए और मौत के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।