
मुंबई। फिल्म ‘पुष्पा – द राइज’ का गाना ‘ऊ अंटावां’ कंपोज करने वाले देवी श्री प्रसाद ने एक तुर्की गायक पर उनका गाना कॉपी करने का आरोप लगाया है। देवी श्री प्रसाद का आरोप है कि सिंगर अतिए ने ‘एनलायाना’ की धुन उनके गाने ‘ऊ अंटावां’ से चुराई है और वह उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की साल 2021 में आई फिल्म ‘पुष्पा – द राइज’ ब्लॉकबस्टर हिट रही थी। इस फिल्म का गाना ‘ऊ अंटावां’ लोगों की जुबान पर चढ़ गया था।
सामंथा रूथ प्रभु के हुक स्टेप्स के लोग दीवाने हो गए और आज भी यह गाना लोगों की प्लेलिस्ट में जगह बनाए हुए है। देवी श्री प्रसाद ने इस गाने को कंपोज किया था और इसके ऑरिजनल वर्जन को गाया था इंद्रावती चौहान ने। लेकिन अब सात महीने पहले रिलीज हुए एक तुर्की सिंगर के गाने को जब आप सुनेंगे तो दोनों गानों की धुन में समानता साफ पता चलती है। देवी श्री प्रसाद (DSP) ने उनका गाना चुराए जाने को लेकर एक इवेंट में नाराजगी जाहिर की।
डीएसपी ने कहा, “हमारी फिल्म ‘पुष्पा – द राइज’ के ‘ऊ अंटावां’ सॉन्ग को तमाम लोगों ने अलग-अलग तरह से एन्जॉय किया। लेकिन अब मुझे पता चला है कि इसे तुर्की में कॉपी किया गया है। सिंगर अतिए के वर्जन में कई समानताएं हैं। इसे साफ-साफ कॉपी बताया जा सकता है।” देवी श्री प्रसाद ने गाना कॉपी किए जाने को लेकर नाराजगी जाहिर की, लेकिन साथ ही साथ यह भी कहा कि यह इस बात को भी बताता है कि कैसे हमारा म्यूजिक इंटरनेशनल अपील पैदा करता है।
डीएसपी ने कहा कि वह इस मामले में कानूनी एक्शन लेने और उनके (अतिए) के खिलाफ केस दर्ज कराने के बारे में सोच रहे हैं। लेकिन साथ ही इस बात की खुशी भी जताई की तेलुगू सॉन्ग को कॉपी किया गया है। बात इस सॉन्ग में नजर आईं एक्ट्रेस सामंथा की करें तो उन्होंने पिछले दिनों एक बयान में कहा था कि किसने सोचा था कि मैं एक स्पेशल सॉन्ग करूंगी, और वो भी तब जब उसमें मुझे काफी हॉट दिखना था। मैंने तो हमेशा ही क्यूट और बबली गर्ल वाले किरदार निभाए हैं।