कौशांबी। कौशांबी जिले के पिपरी थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह सवारियों से भरी टैक्सी को सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे 10 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस घायलों को प्रयागराज स्थित स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कर दिया है। पुलिस ने बताया कि टैक्सी में कुल 12 लोग सवार थे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार करारी कस्बा से 10 से 12 मजदूर रोज की तरह आज सुबह मजदूरी करने टैक्सी से प्रयागराज जा रहे थे। मनौरी प्रयागराज मार्ग में जैसे ही चचैली पेट्रोल पंप के पास पहुंचे सामने से प्रयागराज की ओर से आ रहे ट्रक ने टैक्सी में जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में टैक्सी में सवार सभी यात्री छिटक कर सड़क में गिर गए, जिसमें नर्मदा, सत्येंद्र, दिनेश, बृजेश, संतलाल सहित 10 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति को जिला अस्पताल मंझनपुर और बाकी नौ घायलों को उपचार के लिए प्रयागराज स्थित एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो मजदूरों की हालत गंभीर हैं। जिनका उपचार डाॅक्टरों द्वारा किया जा रहा है। पुलिस अफसरों ने कहा कि जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।