4 दिनों में घुटने पर आई तृप्ति सिद्धांत की धड़क 2

मुम्बई. 1 अगस्त को जहां एक ओर अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ रिलीज हुई थी, तो दूसरी ओर ‘धड़क 2 भी आई. तृप्ति डिमारी और सिद्धांत चतुर्वेदी की रोमांटिक कहानी लोगों को पसंद आई. पर बॉक्स ऑफिस पर मामला ठंडा ही है. चार दिनों में फिल्म का बुरा हाल हो गया है. यहां तक कि अजय देवगन भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. दोनों फिल्मों का असली खेल महावतार नरसिम्हा ने बिगाड़ कर रख दिया. अब और नुकसान से बचने के लिए मेकर्स ने बड़ा दांव खेला है. क्या इस मंगलवार को तृप्ति डिमरी और सिद्धांत की फिल्म का गेम बदलने वाला है? जानिए क्या दांव खेला है.

दरअसल ‘धड़क 2’ ने पहले दिन भारत से सिर्फ 3.5 करोड़ का कारोबार किया था. हालांकि, दूसरे दिन 3.75 करोड़ तक कमाई पहुंची. संडे को फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ और 4.15 करोड़ का बिजनेस कर डाला. पर पहले मंडे फिल्म को सबसे तगड़ा नुकसान हुआ है. 1.40 करोड़ के साथ भारत से टोटल 12.80 करोड़ ही कमा पाई है.

फिल्म को 4 दिनों में ही काफी नुकसान हुआ है. 40 करोड़ में बनी यह धड़क 2 अपना बजट निकाल भी पाएगी या नहीं. यह भी बड़ा सवाल बना हुआ है. इसी बीच फिल्म के मेकर्स यानी धर्मा मूवीज वालों ने एक ऑफर शुरू किया. वो लिखते हैं- अब हर खुशी मिल जाएगी. सिनेमाघरों में भीड़ जुटाने के लिए टिकट की कीमत कम कर दी है. यह सिर्फ एक दिन का ऑफर है. मंगलवार यानी आज फिल्म को महज 99 रुपये में देख सकेंगे. देशभर के थिएटर्स में एक दिन के लिए लोग इस ऑफर का लुत्फ उठा सकते हैं. हालांकि, सवाल है कि क्या इससे कमाई में इजाफा होगा.

हालांकि, रिक्लाइनर, 3D और प्रीमियम फॉर्मेट के लिए टिकट प्राइज कम नहीं हुए हैं. कुछ सिलेक्टेड शोज, सिनेमाघरों में ही यह ऑफर उपलब्ध है. वो भी सिर्फ मंगलवार के लिए. दरअसल इस पोस्ट पर लोगों ने कमेंट किए हैं कि आपको प्राइज कम नहीं करना चाहिए, फिल्म बहुत अच्छी है. हालांकि, बुक माय शो के मुताबिक, पिछले 1 घंटे में 1 लाख 55 हजार टिकट बिक गए हैं.

Related Articles

Back to top button