मंदिर में मोबाइल का प्रयोग बंद करने के लिए परीक्षण

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में स्थित वल्लभकुल सम्प्रदाय के सबसे बड़े द्वारकाधीश मंदिर में भी मोबाइल फोन एवं कैमरे का प्रयोग बंद करने के लिए शनिवार एवं रविवार को दो दिन परीक्षण किया गया। इस व्यवस्था के तहत मंदिर में मोबाइल फोन एवं कैमरे के उपयोग पर पाबंदी लगा दी जाएगी।

द्वारकाधीश मंदिर के अधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि मंदिर के अंदर मोबाइल प्रतिबंधित करने के पीछे दो कारण हैं, पहला सुरक्षा और दूसरा, भक्तों द्वारा मंदिर को ‘सेल्फी प्वाइंट’ बनाने से रोकना है।द्वारकाधीश मंदिर के अधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि मंदिर के अंदर मोबाइल प्रतिबंधित करने के पीछे दो कारण हैं, पहला सुरक्षा और दूसरा, भक्तों द्वारा मंदिर को ‘सेल्फी प्वाइंट’ बनाने से रोकना है।

कुमार ने कहा कि यह निर्णय एसएसपी के निर्देश पर लिया गया है। उनका कहना था कि फिलहाल यह व्यवस्था दो दिन के लिए की गई है, इसके सफल होने पर इसे भविष्य में हमेशा के लिए लागू किया जा सकेगा। वैसे इसी प्रकार का परीक्षण वृन्दावन के बांकेबिहारी मंदिर में भी किया गया है। परंतु, अपरिहार्य कारणों के चलते उसे लागू नहीं किया जा सका।

Related Articles

Back to top button