
विश्व कप से पहले बीसीसीआई ने बड़ा ऐलान कर दिया है। अंडर 19 विश्व कप 2024 से पहले बीसीसीआई ने ट्राई सीरीज में भाग लेने पर सहमति जताई है। यह ट्राई सीरीज भारत, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच होने वाला है। अंडर 19 विश्व कप साउथ अफ्रीका के 4 स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में ट्राई सीरीज भी साउथ अफ्रीका में ही होने वाली है। भारत इस ट्राई सीरीज का पहला मुकाबला 29 दिसंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने वाला है।
इस ट्राई सीरीज में भारत और साउथ अफ्रीका 2 जनवरी को आमने-सामने होगी। अंडर 19 विश्व कप से पहले यह ट्राई सीरीज काफी अहम होने वाली है। पहले बताया जा रहा था कि भारत इस ट्राई सीरीज में भाग नहीं लेगा, लेकिन आज बीसीसीआई ने अनाउंस कर दिया है कि भारत की अंडर 19 टीम भी इस ट्राई सीरीज में भाग लेगी। इससे भारतीय फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच चुका है। यह सीरीज जोहान्सबर्ग के ओल्ड एडवर्डियंस क्रिकेट क्लब में खेली जाएगी। सभी टीमों को एक दूसरे से 2-2 मुकाबले खेलने हैं। भारत इस सीरीज का तीसरा मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ 4 जनवरी को खेलने वाला है। इसके बाद चौथा मुकाबला 6 जनवरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होगा। वहीं, इस ट्राई सीरीज का फाइनल मैच 10 दिसंबर को खेला जाएगा।
इस ट्राई सीरीज के दौरान भारत के स्टार खिलाड़ी उदय सहारन टीम की कमान संभालेंगे। इसके अलावा उपकप्तान की जिम्मेदारी सौम्य कुमार पांडे को सौंपी गई है। बता दें कि अंडर 19 विश्व कप अगले साल के 19 जनवरी से शुरू होने वाला है। भारत इस विश्व कप का पहला मुकाबला 20 जनवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलने वाला है। यह विश्व कप करीब 22 दिनों तक चलने वाला है। अंडर 19 विश्व कप का फाइनल मुकाबला 11 फरवरी को खेला जाएगा।
अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, आराध्या शुक्ला, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, अरवेल्ली अवनीश राव (विकेटकीपर), सौम्य कुमार पांडे (उपकप्तान), उदय सहारन (कप्तान), मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन (विकेटकीपर), धनुष गौड़ा, राज लिम्बानी और नमन तिवारी।