अक्षय की फिल्म बच्चन पांडे का ट्रेलर रिलीज


मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म बच्चन पांडे का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।

फिल्म ‘बच्चन पांडे’ में अक्षय कुमार और कृति सैनन की मुख्य भूमिका है। फिल्म ‘बच्चन पांडे’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर रिलीज किया है। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा, धूम धड़ाका रंग पटाखा, आओ बना लो टोली…इस बार बच्चन पांडे ला रहे हैं होली पे गोली !! ट्रेलर में अक्षय का एकदम डिफरेंट लुक देखने को मिल रहा है। फिल्म का ट्रेलर मारधाड़ और धांसू एक्शन सीन्स से भरा पड़ा है।

गौरतलब है कि अक्षय कुमार और कृति सैनन स्टारर फिल्म बच्चन पांडे 18 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है और साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं।अक्षय कुमार और कृति सैनन के अलावा इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस, अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी, प्रतीक बब्बर और अभिमन्यु सिंह जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं।

Related Articles

Back to top button