
लखनऊ। आईपीएल मैच का रोमांच क्रिकेट प्रेमियों के सर चढ़ कर बोल रहा है। दूर-दूर से लोग आईपीएल मैच देखने पहुंच रहे हैं। हर एक मैच में बड़ी संख्या में दर्शक पहुंच रहे हैं। इस बार भी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आईपीएल के मैच खेले जा रहे हैं। इस सीजन के दो मैच हो चुके हैं, कुल 7 मैच इकाना स्टेडियम में खेले जाने हैं। इसी क्रम में शनिवार यानी 12 अप्रैल को तीसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच होना है। इस मैच में भी बड़ी तादाद में दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद जताई गई है। इसको देखते हुए लखनऊ पुलिस ने अपनी कमर कस ली है। मैच के दौरान रूट डायवर्जन से लेकर वाहनों की पार्किंग को लेकर डिटेल जारी कर दी है। ई-रिक्शा और ऑटो शहीद पथ पर बैन रहेंगे।
शहीद पथ पर मैच के दौरान बसें और व्यावसायिक छोटी-बड़ी गाड़ियां पर प्रतिबंध रहेगा। अन्य वैकल्पिक मार्ग खुले रहेंगे। निजी और किराये की गाड़ियों पर रोक नहीं होगी। सुल्तानपुर रोड पर ये वाहन अमूल तिराहा से डायवर्ट हो जाएंगे। अर्जुनगंज कैंट की तरफ से आ रही गाड़ियां कटाई पुल से। रोडवेज की तरफ से जारी डायवर्जन प्लान प्राईवेट बसें भी सख्ती से पालन करेंगे।
सिटी बसें और ऑटो एवं ई-रिक्शा: मैच के दौरान सिटी बसें चलेंगी। जो शहीद पथ पर हुसड़िया और सुशान्त गोल्फ सिटी के बीच नही रूकेंगी। सड़क की दाई ओर चलेंगी। ई-रिक्शा शहीद पथ पर प्रतिबन्धित है। ई-रिक्शा सर्विस रोड पर भी मैच के दिन प्रतिबन्धित रहेगा। इसी प्रकार ऑटो भी शहीद पथ पर प्रतिबन्धित रहेंगे।
अर्जुनगंज की तरफ से आने वाले ई-रिक्शा और ऑटो अहिमामऊ से बायें मुड़कर पीएचक्यू, यूपी-112, मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर सवारी उतारेंगे। पीएचक्यू के सामने से होते हुए G-20 तिराहे से गोमतीनगर की तरफ जाएंगे। इसी प्रकार सुल्तानपुर रोड़ से आने वाले आटो और ई-रिक्शा बायें मुड़कर लूलू मॉल की तरफ जाकर सवारी उतारेंगे।
किसी भी दशा में अहिमामऊ से 500 मीटर के दायरे में सवारी न उतारेंगे न बैठायेंगे। ओला, ऊबर और अन्य किरायें के वाहन सिटी बस की तरह हुसड़िया से सुशान्त गोल्फ सिटी के बीच शहीद पथ पर सवारी न बैठायेंगे और न ही सवारी उतारेंगे। किराए वाले वाहन एयरपोर्ट की तरफ से आने वाले वाहन अहिमामऊ से पहले सवारी उतारेंगे। अर्जुनगंज की तरफ से आने वाले ओला-ऊबर वाहन अहिमामऊ से बायें मुड़कर पीएचक्यू, यूपी-112, मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर सवारी उतारेंगे। पीएचक्यू के सामने से होते हुए जी-20 तिराहे से गोमतीनगर के तरफ जायेंगे।
जिन निजी वाहनों के पास गाड़ी पास होगा, वह अहिमामऊ से एचसीएल की तरफ जाकर वाटर टैंक तिराहा से प्लासियों होते हुए चिन्हित पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे। जिन निजी गाड़ियों के पास गाड़ी पास नहीं होगा, वह भी अहिमामऊ से एचसीएल होकर जायेंगे। उनमें से पहले आने वाले वाहन स्वामियों को प्लासियों मॉल में पार्किंग दिया जायेगा। प्लासियों मॉल की पार्किंग भर जाने के बाद वाटर टैंक तिराहे से एचसीएल के बीच पार्किंग होगी। सभी दो पहिया गाड़ियां अहिमामऊ से एचसीएल तिराहा होते हुए प्लासियों माल के पीछे गाड़ियां पार्क करेंगें।