टीएमसी नेता घोष ने एससी के पूर्व जज काटजू को दी धमकी

मुंबई। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कंडेय काटजू के बयान पर विवाद हो गया है। उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए ‘पति’ खोजने की सलाह दे दी थी। इस पर राज्य में सत्तारूढ़ TMC यानी तृणमूल कांग्रेस ने हिंसा तक की धमकी दे दी है। खास बात है कि अपने बयानों को लेकर काटजू खासे चर्चा में बने रहते हैं।

TMC नेता कुणाल घोष ने फोटो पोस्ट किया है। फोटो के अनुसार, ‘क्यों बंगाली ममता बनर्जी के लिए अच्छा पति नहीं खोज लेते?’ इसपर घोष ने बंगाली भाषा में किए पोस्ट पर काटजू के लिए धमकी जारी की है।

उन्होंने लिखा, ‘अगर ऐसा वास्तव में इस व्यक्ति ने कहा है और अगर वह माफी नहीं मांगते हैं और डिलीट नहीं करते हैं, तो इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह किस पद पर हैं। अगर मुझे खबर मिली कि वह बंगाल में हैं, तो मैं जाकर उन्हें थप्पड़ मारूंगा।’

Related Articles

Back to top button