
देश में लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज गया है। राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टियों की ओर से उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जा रहा है। इस बीच अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। आइए जानते हैं कि उत्तर प्रदेश में किसे कहां से मिला टिकट।
समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की। सपा ने यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के गृह जनपद कौशांबी से पुष्पेंद्र सरोज को चुनावी मैदान मे उतारा है, जबकि कुशीनगर सीट से अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सैंथवार चुनाव लड़ेंगे।
अखिलेश यादव ने कौशांबी लोकसभा सीट से राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज के बेटे पुष्पेंद्र सरोज को उम्मीदवार घोषित किया है, जबकि भाजपा ने इस सीट से तीसरी बार विनोद सोनकर को चुनावी मैदान में उतारा है। प्रयागराज के रहने वाले विनोद सोनकार लगातार दो बार 2014 और 2019 में कौशांबी से सांसद रह चुके हैं। पिछले चुनाव में उन्होंने सपा के इंद्रजीत सरोज को हराया था।
कुशीनगर सीट पर सपा उम्मीदवार अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सैंथवार का मुकाबला भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार दुबे से होगा। बीजेपी ने कुशीनगर के मौजूदा सांसद विजय दुबे पर दूसरी बार विश्वास जताया है। उन्होंने 2019 में इस सीट से जीत दर्ज की थी।
I'm guessing a lot of people aren't aware of this aside from rating 1 tanks which are obvious because they are hot dipped galvanised. Breast cancer was the leading cause of death in females ASR:. The IBGE thought the data might be used to adjust classifications on the census neither survey, however, resulted in changes to the Census classifications.