होली के इस सांग ने खेसारी लाल यादव का बनाया स्टार, लोग हुए दीवाने


मुंबई। भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव की ओर से होली को लेकर गाया गया यह गाना इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचा रहा है, लोग दीवाने हो चुके हैं, भोजपुरी होली गीत (Bhojpuri Holi geet) ‘माँझी के मूस’ (Manjhi Ke Moose) के वीडियो को वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. इस गाने के वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि एक्टर खेसारी लाल अपनी को-एक्ट्रेस के साथ जमकर ठुमके लगा रहे हैं और होली के रंगों के बीच खूब छेड़ रहे हैं. वहीं, ब्लैक कलर की चमचमाती ड्रेस में एक्ट्रेस भी बला की खूबसूरत लग रही हैं. वो इसमें अपने हुस्न का जादू बिखेरते हुए नजर आ रही हैं और दर्शकों को इस गाने के वीडियो को सुनने और देखने पर मजबूर कर रही हैं. इसमें खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav Holi Song) गांव के लड़के की तरह दिख रहे हैं और जमकर ठुमके लगा रहे हैं.

इनका ये गाना खबर लिखे जाने तक यूट्यूब पर 21वें नंबर ट्रैंड कर रहा है और इसे अब तक दो मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और एक लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं. भोजपुरी गाना (Bhojpuri gana) ‘मांझी के मूस’ के वीडियो में खेसारी लाल यादव अपनी को-एक्ट्रेस के साथ जमकर ठुमके लगा रहे हैं. दोनों कलाकारों के बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है. इनके बीच की यही कैमिस्ट्री है, जो फैंस को खूब भा रही है. वीडियो में इनकी कैमिस्ट्री, डांस और एक्सप्रेशन्स ही तो गाने को वायरल बना रहे हैं. अगर भोजपुरी होली गीत ‘माँझी के मूस’ के मेकिंग की बात की जाए तो इसे खेसारी लाल यादव ने ही अपनी बेहतरीन गायिकी से सजाया है. इसके लिरिक्स कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं. म्यूजिक डायरेक्टर आर्या शर्मा हैं. वीडियो डायरेक्टर सुशांत चंदन हैं.

Related Articles

Back to top button