थीफ गर्ल आठ मिनट में फॉर्च्यूनर कार ले उड़ी

 यूपी के गोरखपुर में फॉर्च्यूनर कार चोरी की एक वारदात ने कार मालिक के साथ पुलिस के भी होश उड़ा दिए हैं।  सीसीटीवी देखने के बाद हर कोई सकते में आ गया। सीसीटीवी फुटेज में ट्रैकसूट, हुड और मास्‍क पहने एक युवती आते हुए दिखाई दे रही है। काला, सफेद और ऑरेंज रंग के ट्रैक सूट पहने लड़की के दाहिने हाथ में एक बैग भी है। आशंका जताई जा रही है कि उसमे लैपटॉप है। थीफ गर्ल ने पहले कार के स्टेयरिंग की ओर का शीशा काट दिया और उसके बाद अंदर स्‍टेयरिंग सीट पर बैठ गई। इस दौरान कार की लाइट तीन बार जली, लेकिन कार के सेंसर की आवाज नहीं आई। रात के 12 बजकर 47 मिनट पैदल आई थीफ गर्ल ने 8वें मिनट में सॉफ्टवेयर हैक कर फॉर्च्यूनर के साफ्टवेयर को अनलॉक करने में सफलता पा ली और कार ले उड़ी।

पूरा वीडियो गोरखपुर के रामगढ़ताल थानाक्षेत्र का है। लखनऊ के जानकीपुरम के रहने वाले बिजनेसमैन हिमांशु सिंह की विवेकपुरम में ससुराल है। उनके ससुर डा. डीके राय रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के देवरिया बाईपास रोड पर न्यू शिवाय हॉस्पिटल चलाते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके दामाद हिमांशु सिंह फॉर्च्यूनर से घर आए थे। 17 दिसंबर की रात में विवेक पुरम स्थित उनके आवास के बाहर से उनके दामाद हिमांशु सिंह की फॉर्च्यूनर चोरी हो गई। 18 दिसंबर की सुबह उन लोगों को फॉर्च्यूनर चोरी होने की जानकारी हुई तो उन्होंने रामगढ़ थाने की पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस के साथ-साथ आसपास के लोगों ने भी अपने-अपने घरों के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को देखा तो उनके होश उड़ गए।

घटना लगभग 12 बजे के आसपास की है। घर में सभी लोग सो रहे थे। 12:47 पर काले और चमकीले रंग का ट्रैक सूट और हूडी पह रखी थी। युवती अपने साथ एक बैग लाई थी। अनुमान है कि उसमे वह लैपटाप लिए थी। उसने फॉर्च्यूनर के पास पहुंचकर कुछ देर तक इंतजार किया। इधर-उधर देखा इसके बाद चालक सीट की तरफ लगे शीशे को काटकर दरवाजा खोला और अंदर बैठ गई। इस दौरान कार की लाइट तीन बार जली, लेकिन अलार्म (सेंसर) नहीं बजा। चौथी बार में उसने कार को स्टार्ट किया और आठवें मिनट के अंदर फॉर्च्यूनर लेकर उड़ गई।

इस घटना के संबंध में गोरखपुर के एसपी सिटी कृष्‍ण कुमार बिश्‍नोई ने बताया कि जनपद गोरखपुर दो थाना क्षेत्रों में कुछ चार पहिया वाहन चोरी हुए हैं। सीसीटीवी फुटेज कलेक्ट किए गए हैं।  सर्विलांस के माध्यम से पता लगाया जा रहा है कि इन घटनाओं के पीछे कौन लोग हैं, जो इस तरह की चोरियां रात के समय कर रहे हैं। रात के समय गश्त बढ़ाई गई है। प्रथम दृष्टया ये पता चल रहा है कि बिहार की ओर से ये लोग आए हैं पुलिस ने कहा  घटना का खुलासा नहीं होने तक गाड़ी किसने चुराई है, इस तरह का कमेंट करना उचित नहीं है। आशंका जताई जा रही है कि हरियाणा की रहने वाली मां बेटी जो बिहार में रहकर कर चोरी करने का गैंग चलाती हैं, उसी गैंग ने इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस की एक टीम भी सुराग मिलने पर बिहार भेजी गई है।

Related Articles

Back to top button