इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले ये दो खिलाड़ी हुए चोटिल

नई दिल्ली। भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर हैं जहां उसे इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। वहीं इसी दौरान भारतीय अंडर-19 टीम भी अपना दम दिखाएगी। आईपीएल में धमाकेदार खेल दिखाने वाले आयुष म्हात्रे की अगुवाई वाली भारतीय अंडर-19 टीम इंग्लैंड के खिलाफ 24 जून से 23 जुलाई के बीच एक 50 ओवर का वार्म-अप मैच, पांच यूथ वनडे और दो मल्टी-डे मैच खेलेगी। इस दौरे से पहले जूनियर क्रिकेट कमेटी ने आदित्य राणा और खिलन पटेल की जगह डी दीपेश और नमन पुष्पक को टीम में शामिल किया है।

दीपेश और नमन दोनों ही इस दौरे के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ियों की सूची में थे। बीसीसीआई ने बताया कि आदित्य को पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ है जबकि खिलन को बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्लीसेंस में चल रहे हाई-परफॉर्मेंस कैंप के दौरान दाहिने पैर में स्ट्रैस रिएक्शन हुआ है। 

आयुष म्हात्रे को चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद इस सीरीज के लिए कप्तानी सौंपी गई है। मेगा ऑक्सन में अनसोल्ड रहने के बाद उन्हें घायल कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की जगह टीम में चुना गया था। जीटी के खिलाफ एक मैच बाकी रहते हुए म्हात्रे सीएसके के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 6 पारियों में 34.33 की औसत से 206 रन बनाए हैं। 

Related Articles

Back to top button