समाजवादी पार्टी (सपा) ने लोकसभा चुनाव के लिए आगरा सीट से सुरेशचंद्र कर्दम को अपना प्रत्याशी घोषित किया। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रो.एसपी सिंह बघेल को और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने पूजा अमरोही को इस सीट से अपना-अपना प्रत्याशी बनाया है।
समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन के तहत आगरा (सुरक्षित) सीट सपा के खाते में गई है। सपा ने सोमवार रात, इस सीट से सुरेशचंद्र कर्दम को प्रत्याशी घोषित किया। वह 2000 में बसपा से आगरा नगर निगम के महापौर पद के लिए चुनाव लड़ चुके हैं और उस दूसरे स्थान पर रहे थे।