भारत संग जल्द होगी ट्रेड डील : ट्रंप

वाशिंगटन। दुनियाभर के देशों को रेसिप्रोकल टैरिफ के साथ झटका देने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान जारी किया। उन्होंने संकेत दिया है कि जल्द ही भारत समेत कई देशों से ट्रेड डील \ ल्द संभव है। ट्रंप ने कहा कि उन्हें 9 जुलाई की व्यापार डेडलाइन को बढ़ाने की जरूरत नहीं महसूस हो रही है। यह डेडलाइन उन देशों के लिए तय की गई है जो अमेरिका के साथ नए व्यापार समझौते करना चाहते हैं ताकि अधिक टैरिफ से बचा जा सके। उन्होंने भारत संग ट्रेड डील पर भी कहा कि यह बहुत जल्दी हो सकता है।

ट्रंप ने विशेष रूप से भारत का जिक्र करते हुए कहा कि यह उन देशों में शामिल है जिनके साथ व्यापार समझौता जल्द फाइनल हो सकता है। पिछले हफ्ते भारतीय व्यापार प्रतिनिधियों की एक टीम वॉशिंगटन में अमेरिकी अधिकारियों से मुलाकात कर चुकी है।

वहीं ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेन्ट ने शुक्रवार को कहा कि “कुछ देश बहुत अच्छे प्रस्ताव लेकर आ रहे हैं,” लेकिन संभव है कि सभी डील 9 जुलाई तक पूरी न हो पाएं। उन्होंने उम्मीद जताई कि यदि 18 में से 10-12 प्रमुख साझेदारों से डील हो गई तो लेबर डे (सितंबर) तक पूरी व्यापार प्रक्रिया पूरी हो सकती है।

Related Articles

Back to top button