अयोध्या एक्सप्रेस में बम की सूचना से मचा हड़कंप

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अयोध्या से दिल्ली जा रही ट्रेन अयोध्या एक्सप्रेस में बम की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। ट्रेन को बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर रोककर यात्रियों को उतारा गया। जीआरपी (गृह रक्षा पुलिस), आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल), स्थानीय पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने ट्रेन की तलाशी ली। मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के दौरान एसपी और डीएम समेत आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। ट्रेन में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

दरअसल, अयोध्या एक्सप्रेस के स्लीपर एस4-एस5 कोच के टॉयलेट के दीवार पर यात्री को ‘लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन पर बम से उड़ा देंगे’ लिखा मिला था। जिसे पढ़कर उसके होश उड़ गए। यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। तुरंत ही इसकी सूचना अधिकारियों को दी गई।

सूचना मिलते ही बाराबंकी स्टेशन पर ट्रेन रोकी गई और जांच शुरू कर दी गई। सुरक्षा एजेंसियों ने यात्रियों से भी पूछताछ की। जांच में पता चला कि किसी ने शरारत के तौर पर यह लिखा था, ट्रेन पूरी तरह सुरक्षित है।चेकिंग में ट्रेन में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली तो ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया। निर्धारित यात्रा के अनुसार ट्रेन पुरानी दिल्ली पहुंचेगी।

ट्रेन के टॉयलेट में लिखा था कि इसको लखनऊ चारबाग स्टेशन पर बम से उड़ा दिया जाएगा। प्लीज इसे फेक नहीं समझें और इसकी जानकारी पुलिस को दें या 139 पर फोन कर दें। वरना हजारों लोगों की जान चली जाएगी। मेरी दोस्त मदद करो। बम को S-4/S-5 बैग में रखा गया है। अब्दुल अंसारी (आतंकवादी) , मुरादाबाद।

For sightseeing options and local attractions, one need not look far as the hotel enjoys close proximity to White Island, The Sunken Cemetery, Camiguin Airport. Windows Defender sometimes gives me an error code when I update the definitions.

Related Articles

Back to top button