मुंबई। भारतीय घरेलू बाजारों में बृहस्पतिवार को अच्छी तेजी देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 242.95 अंक चढ़कर 78,750.36 अंक पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 69.25 अंक की बढ़त के साथ 23,812.15 अंक पर रहा। यह तेजी बाजार में सकारात्मक निवेशक भावना और संभावित आर्थिक सुधारों की उम्मीदों के कारण हो सकती है। निवेशकों की बढ़ी हुई रुचि और सकारात्मक वैश्विक संकेत भी इस वृद्धि के पीछे प्रमुख कारण हो सकते हैं।
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक, इंफोसिस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे। एनटीपीसी, सन फार्मा, एशियन पेंट्स और अदाणी पोर्ट्स के शेयर नुकसान में रहे। एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे।
अमेरिकी बाजार बुधवार को नववर्ष के मौके पर बंद थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74.97 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,782.71 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।