इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट आज से

लंदन। इंडिया वर्सेस इंग्लैंड 5 मैच की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला आज यानी 10 जुलाई से ‘क्रिकेट का मक्का’ कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाना है। इस मैच को अपने नाम कर दोनों टीमों की नजरें सीरीज में बढ़त बनाने पर होगी। एजबेस्टन में दूसरा टेस्ट जीतकर भारत ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है, इंग्लैंड ने पहला टेस्ट लीड्स में जीता था। इंग्लैंड के बाकी मैदानों की तरह यहां भी भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है, मगर पिछले तीन दौरों में से 2 बार भारत यहां तिरंगा लहराने में कामयाब रहा है। वहीं सीरीज का पिछला मैच जीतने के बाद शुभमन गिल की अगुवाई वाली युवा ब्रिगेड का मनोबल बढ़ा हुआ होगा। आईए एक नजर IND vs ENG तीसरे टेस्ट की पिच रिपोर्ट पर भी डाल लेते हैं

लॉर्ड्स से जो पिच की तस्वीरें सामने आ रही है उसे देखकर तो तेज गेंदबाज काफी खुश होंगे। दरअसल, एजबेस्टन टेस्ट में मिली हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पिच को लेकर नाराजगी जताई थी, जिसके बाद उम्मीद थी कि लॉर्ड्स की पिच पर खूब खास रहेगी। हुआ भी ऐसा ही। लॉर्ड्स में एक पैटर्न रहा है, पहले बैटिंग करने वाली टीम को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी ऐसा देखने को मिला था। हालांकि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी होती जाती है। ऐसे में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करना सही फैसला होगा।

लॉर्ड्स के मैदान पर भारत का रिकॉर्ड काफी खराब रहा है। यहां खेले 19 मैचों में टीम इंडिया को 12 बार हार का सामना करना पड़ा है, वहीं तीन मैच ही भारत यहां जीत पाया है। हालांकि इन तीन में से दो जीत पिछले कुछ समय में ही आई है। भारत ने 2014 और 2021 में लॉर्ड्स में तिरंगा लहराया था। वहीं पहली जीत भारत को यहां 1986 में नसीब हुई थी।

Related Articles

Back to top button