शेयर बाजार में आई तेजी

मुंबई। होली के बाद बाजार में आई इस तेजी से निवेशकों को राहत मिली होगी, खासकर पिछले हफ्तों की गिरावट के बाद। सेंसेक्स और निफ्टी की इस मजबूती में बैंकिंग और ऑटोमोबाइल सेक्टर के शेयरों का अहम योगदान दिख रहा है। इंडसइंड बैंक की वापसी भी निवेशकों के भरोसे को दर्शाती है। अमेरिकी और एशियाई बाजारों में मजबूती का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ा। त्योहार के बाद निवेशकों की नई एंट्री से बाजार को सहारा मिला।

इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस और अन्य फाइनेंशियल स्टॉक्स ने अच्छा प्रदर्शन किया। टाटा मोटर्स और अन्य ऑटो कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई। सोमवार को शेयर मार्केट की शुरुआत ग्रीन जोन में हुई और खुलने के साथ ही BSE Sensex ने जोरदार छलांग लगा दी। ये इंडेक्स अपने पिछले बंद 73,828.91 की तुलना में उछलकर 73,830 के लेवल पर खुला, लेकिन कुछ ही मिनटों में तूफानी तेजी के साथ भागने लगा और 527 अंक से ज्यादा चढ़कर 74,350.28 के लेवल पर जा पहुंचा। NSE Nifty ने भी सेंसेक्स की चाल से चाल मिलाई और अपने पिछले बंद 22,397.20 के स्तर की तुलना में सपाट ओपनिंग करने के बाद अचानक 175 अंकों की छलांग लगाकर 22,572 के लेवल पर जा पहुंचा।

शेयर बाजार में तेजी के बीच लार्जकैप कंपनियों में शामिल IndusInd Bank Share 4.67% की तेजी लेकर 703.50 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। इसके अलावा Bajaj Finserv Share (3.10%), M&M Share (2.39%), Bajaj Finance Share (2.38%), Adani Ports Share (2.10%), SunPharma Share (2%), Tata Motors Share (2%), Maruti Share (1.50%), Zomato Share (1.45%) की तेजी के साथ भागता दिखा। इसके अलावा HDFC Bank का शेयर भी तेजी के साथ ग्रीन जोन में था।

शेयर मार्केट में हरियाली के बीच करीब 1658 कंपनियों के शेयरों ने तेजी के साथ शुरुआती कारोबार में ओपनिंग की। इसके अलावा 910 कंपनियों के स्टॉक्स ऐसे थे, जो बाजार में तेजी के बावजूद गिरावट के साथ लाल निशान पर खुले, जबकि 203 शेयरों की स्थिति में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। सबसे ज्यादा टूटने वाले शेयरों में Britannia, HCL Tech, Kotak Mahindra Bank, Hero MotoCorp और Dr Reddy’s Labs शामिल रहे।

If development is carried out without the necessary planning permission, this may lead to enforcement action. Some of the operational and procedural constraints inhibiting bill financing as indicated by banks are, difficulties in getting credit reports on drawees and their periodic updation instances of direct payment by the drawee to the drawer bypassing the bank non-reliability of transport documents instances of transport operators handing over goods to drawees before acceptance of relative bills getting power of attorney registered with the government departments and difficulties in identifying accommodation bills.

Related Articles

Back to top button