
लाखों ब्यूटी और स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने के बाद भी अगर त्वचा फीकी और मुर्झाई सी नजर आ रही है तो पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है बल्कि घर पर मौजूद चीजों को सही तरीके से इस्तेमाल करने की जरूरत है। घर कि चीजें त्वचा के सुरक्षित होने के साथ साथ आयुर्वेदिक भी होती हैं, जिनमे छिपा हैं खूबसूरती बढ़ाने का राज।
आलू न सिर्फ हमारी सेहत के लिए फायदेमंद होता है बल्कि स्किन के लिए भी सहायक होता है।आलू में ब्लीचिंग गुण पाए जाते हैं जो डार्क स्पॉट को हल्का करने में मदद करते हैं। साथ ही इसमें मौजूद स्टार्च त्वचा को नमी पहुंचाता है और उसे मुलायम बनाने का काम करता है।
सबसे पहले आप एक छोटा आलू लें और उसे कद्दूकस करके एक कटोरी में निचोड़कर रस निकाल लें। आलू के रस में 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और जरूरत अनुसार गुलाब जल डालकर सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। तैयार मास्क को आप अपने चेहरे पर लाएं और 15-20 मिनट के लिए सूखने के लिए छोड़ दें। समय पूरा होने के बाद फेस वॉश कर लें और फिर देखें कैसे आपके चेहरे का निखार खिल उठता है। अगर आप अपनी स्किन को साफ और ग्लोइंग बनाने चाहते हैं तो हफ्ते में एक से दो बार इस्तेमाल जरूर करें। इन नुस्खे में मिलाई गई सभी सामग्री त्वचा की गंदगी को साफ करने में मदद करेंगी।
मुल्तानी मिट्टी में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हमारी त्वचा को निखारने, लार्ज पोर्स की समस्या को ठीक करने, एक्ने को कम करने और चेहरे पर बार-बार आने वाले ऑयल को साफ करने में मदद करती है। पुराने समय से ही त्वचा पर मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल किया जाता रहा है।
फेस मास्क को स्मूथ बनाने के लिए किया गया है, गुलाबजल जरूरी है जिसका तासीर ठंडी होती है। स्किन को ठंडा रखने, गर्मी से होने वाले एक्ने को कम करने और चेहरे पर जमा गंदगी को साफ करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। गुलाबजल को टोनर के तरह बे इतेमाल कर सकते हैं। ये आपकी स्किन के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।