
नई दिल्ली: भारतीय सेना की ताकत को कई गुना बढ़ाने वाला स्वदेशी मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर पिनाका अब और ज्यादा ताकतवर बन चुका है. आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत विकसित पिनाका एक्सटेंडेड रेंज गाइडेड रॉकेट सिस्टम ने हाल ही में अपना यूजर ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. अब यह जल्द ही भारतीय सेना में शामिल कर दिया जाएगा.
अब तक पिनाका रॉकेट की रेंज लगभग 37 किलोमीटर थी, लेकिन इसके नए वर्जन की मारक क्षमता को बढ़ाकर 75 किलोमीटर से भी ज्यादा कर दिया गया है. यह क्षमता अब दुश्मन के ठिकानों को पहले से दोगुनी दूरी से तबाह करने में सक्षम होगी.
नया पिनाका गाइडेड रॉकेट सिस्टम अब सिर्फ फायर एंड फॉरगेट हथियार नहीं रह गया है, बल्कि यह अब जीपीएस (GPS) और इनर्शियल नेविगेशन सिस्टम (INS) से लैस हो चुका है. इसका मतलब है कि रॉकेट लॉन्च होने के बाद यह अपने टारगेट को सटीकता से 25 मीटर के भीतर हिट कर सकता है चाहे वह किसी भी इलाके में क्यों न हो. अगर कोई GPS सिग्नल बाधित होता है तो INS इसे ट्रैक पर बनाए रखता है.