मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार की ड्यूटी आम आदमी की बेसिक जरूरतों पर काम करने की है।
मध्य प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को राज्य विधानसभा में कहा कि हमारे लिए हमारी पार्टी का मैनिफेस्टो गीता और रामायण में लिखी हुई बातें हैं। यह अगले पांच साल के लिए हमारी सरकार का एजेंडा को परिभाषित करेगा।
उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार का कर्तव्य लोगों की मूल जरूरतों को लेकर काम करना है। इसके साथ ही सरकार को प्रदेश और देश की छवि को बेहतर करने पर भी फोकस होना चाहिए।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पार्टी को भी निशाने पर लिया और कहा कि भाजपा ने चाय बेचने वाले को प्रधानमंत्री और मजदूर के बेटे को मुख्यमंत्री बनाया है। ऐसा कांग्रेस में नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का रिकॉर्ड खराब है वह ठोकर खाने के बाद ही अपनी गलतियों पर ध्यान देती है।