गाजियाबाद के पुराने बाजारों को प्‍लान्‍ड तरीके से बसाया जाएगा

गाजियाबाद। दिल्ली का सरोजिनी नगर और मुंबई का भिवंडी बाजार जिस तरह री-डेविलेपमेंट करके प्लान्ड तरीके से बसाया गया है, उसी तर्ज पर गाजियाबाद के पुराने बाजार और आवासीय क्षेत्रों को भी बसाने पर मंथन क्रेडाई कॉन्क्लेव 2025 में किया गया। कॉन्क्लेव का आयोजन कौशाम्बी के होटल रेडिसन में किया गया। इसमें प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्य और कई अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान ईज ऑफ डूइंग बिजनेस, गाजियाबाद के विकास, एम्प्लॉयमेंट जेनरेशन और लोगों को घर देने में क्रेडाई की भूमिका और 2035 में गाजियाबाद आदि विषयों पर चर्चा की गई।

कॉन्क्लेव में गाजियाबाद के प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने कहा कि गाजियाबाद, नोएडा और लखनऊ के साथ प्रदेश के सबसे बेहतरीन शहरों में से एक है। जरूरत कुछ ऐसे कदम उठाने कि है जिनसे इसे देश का सबसे बेहतर शहर बनाया जाए। क्रेडाई का ये कॉन्क्लेव सरकार और डेवलपर्स के बीच को-ऑर्डिनेशन बढ़ाने के लिए बहुत बेहतर कदम है। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली का सरोजिनी नगर और मुंबई का भिवंडी बाजार री डेवलपमेंट ऐसे उदाहरण हैं, जिनमें पुराने विकास को तोड़कर बेहतर नई कॉलोनी बसाई जा रही है। इसी तरह के प्लान को गाजियाबाद में लागू करने की कोशिश करेंगे, जिससे यहां की अवैध कालोनियों को खत्म कर प्लांड शहर बनाया जा सके।

क्रेडाई गाजियाबाद के अध्यक्ष विपुल गिरी ने कहा कि सरकार और रियल एस्टेट सेक्टर के बीच इस कॉन्क्लेव से एक पुल का निर्माण हुआ है। इसके पीछे सुनियोजित विकास ही मकसद है। आज जिस तरह से सरकार के मंत्रियों से आश्वासन मिला है, उम्मीद है जल्द ही बेहतर गाजियाबाद देखने को मिलेगा। प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि एलिवेटेड रोड, रैपिड ट्रेन, मेट्रो जैसी चीजों ने शहर को देश के बेहतरीन शहरों में से एक बना दिया है, लेकिन क्रेडाई कॉन्क्लेव से विकास का एक नया रास्ता निकलेगा।

सांसद अतुल गर्ग ने कहा कि ऐसे नियम कानून बनने चाहिए जिससे स्लम कम हों और बेहतर शहर बनें। इसके लिए रियल एस्टेट के लिए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस बेहद जरूरी है। इस दौरान जीडीए सचिव आर के सिंह, क्रेडाई नेशनल के चेयरमैन मनोज गौड़, गौरव गुप्ता, पंकज जैन और गिताम्बर आनंद, प्रवीण त्यागी, रविंद्रकांत त्यागी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button