नेशनल हेराल्ड की लूट वाले बैग ने खींचा ध्यान

नई दिल्ली।  बीजेपी की सांसद बांसुरी स्वराज ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की बैठक में भाग लेने के लिए संसद भवन पहुंचीं। इस दौरान सभी की नजर बीजेपी सांसद के बैग पर टिक गई। बांसुरी स्वराज ने जो बैग लिया था उस पर पर बड़े अक्षरों में लिखा था “नेशनल हेराल्ड की लूट।”

बैग पर लिखा संदेश अनदेखा नहीं किया जा सकता था और ऐसा लग रहा था कि यह एक राजनीतिक संदेश है, जिसने नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी पर भाजपा के लंबे समय से चले आ रहे हमले को फिर से हवा दे दी है।

एक राष्ट्र-एक चुनाव पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की अहम बैठक हो रही है। शाम 5:00 बजे तक चलेगी। इस दौरान कई जाने-माने कानून विशेषज्ञों से बातचीत की जाएगी। बैठक कुल चार सत्रों में आयोजित की जाएगी। बैठक पहले सेशन में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज हेमंत गुप्ता के साथ बातचीत होगी।

वहीं, दूसरा सेशन जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस एसएन झा के साथ होगा। तीसरे सेशन में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज और भारत के 21वें विधि आयोग के अध्यक्ष डॉ. न्यायमूर्ति जस्टिस बीएस चौहान शामिल होंगे। अंतिम सेशन में राज्यसभा सदस्य और वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी के साथ होना है।

पिछले साल दिसंबर में प्रियंका गांधी का बैग भी चर्चा में रहा था। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान प्रियंका गांधी फिलीस्तीन के समर्थन से जुड़े स्लोगन वाला बैग लेकर संसद परिसर में पहुंची थीं।

Related Articles

Back to top button