
लखनऊ। यूपी का मौसम 23 जुलाई 2025: उत्तर प्रदेश में इस समय दिन के समय तेज धूप हो रही है। शाम होते-होते गर्मी में थोड़ी कमी जरूर आती है लेकिन उमस और गर्मी परेशान करने वाली है। लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, अयोध्या, बलिया, प्रयागराज समेत अधिकतर जिलों में इसका प्रकोप ज्यादा है। फिलहाल, यह सिलसिला आगे भी जारी रहने वाला है। मौसम विभाग की मानें तो 26 जुलाई से प्रदेश में भारी बारिश फिर से दस्तक दे सकती है। तब तक छिटपुट बारिश से ही प्रदेशवासियों को काम चलाना पड़ेगा।
मौसम विभाग की मानें तो 23 जुलाई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इस दौरान प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश होने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि तीन दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश होने की कोई वॉर्निंग नहीं है।
इस अवधि में बहुत छिटपुट बारिश हो सकती है। 24 जुलाई को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश हो सकती है। 25 जुलाई को पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है। इस अवधि में दोनों हिस्सों में अनेक स्थान पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है।
कानपुर ग्रामीण में 37.2℃, गोरखपुर में 37.2℃, वाराणसी बीएचयू में 37℃, प्रयागराज में 37.6℃, अयोध्या में 37℃, आगरा ताज में 36.7℃, हमीरपुर में 36.2℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है। वहीं बस्ती में 29℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है। गाजीपुर में 28.5℃, लखनऊ में 28.1℃, प्रयागराज में 28℃, सुल्तानपुर में 26.6℃, बरेली में 27℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।