
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में तबादलों का सिलसिला जारी है। आईएएस से लेकर आईपीएस तक के अधिकारियों के ट्रान्सफर हो रहे हैं। इसी क्रम में बड़े स्तर पर तहसीलदारों को डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदोन्नति मिल गई है। नियुक्ति विभाग ने 63 तहसीलदारों को उपजिलाधिकारी के पद पर तैनाती दे दी है। एसडीएम बनने वाले इन सभी अधिकारियों को गुरुवार को ही नए पदों पर तैनाती दे दी गई है। प्रभात कुमार सिंह को एसडीएम सुल्तानपुर, अविचल प्रताप सिंह को एसडीएम कानपुर नगर और संतोष कुमार शुक्ला को एडीएम आगरा बनाया गया है। राजेश कुमार यादव को एसडीएम बस्ती, विनोद कुमार चौधरी को एसडीएम आगरा, प्रभात राय को एसडीएम शाहजहांपुर के पद पर नियुक्त किया गया है।
बहराइच के तहसीलदार रहे अभय राज पांडे को एसडीएम आजमगढ़ बनाया गया है। हेमंत कुमार गुप्ता को एसडीएम बलरामपुर, कमलेश कुमार को एसडीएम रायबरेली, करणवीर सिंह को एसडीएम हमीरपुर और लालता प्रसाद को एसडीएम बुलंदशहर और अशोक कुमार सिंह को एसडीएम मऊ बनाया गया है। इसी तरह विजय यादव को एसडीएम महराजगंज, सुबोध मणि शर्मा को एसडीएम प्रतापगढ़, भूपाल सिंह को एसडीएम आजमगढ़, केशव प्रसाद को एसडीएम मैनपुरी, करम सिंह को एसडीएम सुल्तानपुर के पद पर नियुक्त किया गया है। पुष्कर मिश्रा को बलिया, धर्मेंद्र कुमार सिंह को अंबेडकर नगर, जनार्दन को सीतापुर, अनुराग सिंह को प्रतापगढ़, विजय प्रकाश मिश्र को इटावा, वाचस्पति सिंह को प्रतापगढ़ और राहुल कुमार गुप्ता को अंबेडकर नगर का एसडीएम बनाया गया है।
इसके साथ ही तिमराज सिंह को एसडीएम बलिया, नरेंद्र कुमार यादव को एसडीएम बांदा, राधेश्याम शर्मा को एसडीएम कानपुर नगर, विकास कुमार पांडे को एसडीएम सहारनपुर और प्रकाश सिंह को एसडीएम बहराइच बनाया गया है। ऐसे ही कर्मवीर को एसडीएम वाराणसी, हर्षवर्धन को एसडीएम रामपुर, रामाश्रय को एसडीएम बिजनौर, सतीश कुमार को एसडीएम एटा, रविन्द्र प्रताप सिंह को एसडीएम बुलंदशहर, विनोद कुमार सिंह को एसडीएम बदायूं, ज्योत्स्ना को एसडीएम जौनपुर, प्रमेश कुमार को एसडीएम पीलीभीत और रामवीर सिंह को एसडीएम कुशीनगर बनाया गया है।