
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर को लेकर पार्टी में खींचतान जारी है। कुछ दिन पहले पूर्व कांग्रेस सांसद के. मुरलीधरन ने थरूर की तीखी आलोचना की थी। थरूर ने उसका करारा जवाब दिया। कहा कि इस तरह की टिप्पणियां करने वालों को पहले यह देखना चाहिए कि उनकी पार्टी में हैसियत क्या है?
दरअसल, केरल कांग्रेस के दिग्गज नेता के. मुरलीधरन ने एक विवादास्पद बयान में कहा था कि जब तक थरूर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर अपना रुख नहीं बदलते, तब तक उन्हें तिरुवनंतपुरम में किसी पार्टी कार्यक्रम में नहीं बुलाया जाएगा। मुरलीधरन ने यह भी कहा था कि अब थरूर को “हम में से एक” नहीं माना जाता।
इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए थरूर ने संवाददाताओं से कहा, “सबसे पहले, मैं कहना चाहता हूं कि जो लोग ऐसा कह रहे हैं, उनके पास ऐसा कहने का कोई आधार होना चाहिए। वे कौन हैं? पार्टी में उनकी भूमिका क्या है? मैं जानना चाहता हूं।” थरूर का यह बयान साफ संकेत देता है कि पार्टी के भीतर मतभेद अब खुलकर सामने आ रहे हैं, खासकर केरल में कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति को लेकर।
केरल कांग्रेस में लंबे समय से शशि थरूर को लेकर दो धड़े बन चुके हैं, एक उनका समर्थन करता है, जबकि दूसरा उन्हें ‘मुखर और स्वतंत्र राय’ के कारण असहज मानता है। थरूर हाल के दिनों में कई अहम मुद्दों पर पार्टी लाइन से अलग राय रखी है, जिससे पार्टी नेताओं में उनके प्रति नाराजगी बढ़ गई है।