शनाया की तू या मैं का टीजर हुआ रिलीज

मुंबई। लाइक, शेयर और सब्‍सक्राइब की इस दुनिया में क्‍या हो अगर मामला सर्वाइव का हो जाए! जी हां, सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने की जुगत में एक हसीना और एक दीवाना पानी में उतरे तो वीडियो बनाने के लिए थे, लेकिन इससे पहले कि मामला रूमानी हो पाता, एक दरिंदे ने दिल का सुकून और चैन छीन लिया। कहानी एकदम से बदल गई। जो पहले मस्‍ती थी, वो अब मौत से लड़ने और जिंदगी के जीतने की जंग बन गई। श‍नाया कपूर और आदर्श गौरव की नई फिल्‍म ‘तू या मैं’ ने अपनी घोषणा और टीजर वीडियो से ही सिरहन पैदा कर दी है।

इस साल की सबसे दिलचस्प फिल्‍मी जोड़ियों में से एक, शनाया कपूर और आदर्श गौरव की फिल्‍म ‘तू या मैं’ का प्रोमो वीडियो रिलीज हो गया है। यह एक हाई-ऑक्टेन एक्‍सपीरियंस वाली फिल्‍म है, जिसमें प्‍यार है, डर है और अस्तित्व की लड़ाई है। ‘तुम्बाड’ और ‘हसीन दिलरुबा’ जैसी बेहतरीन और अनूठी फिल्में बना चुकी प्रोडक्शन कंपनी ‘कलर येलो’ की यह नई प्रस्‍तुति एक्‍साइटमेंट बढ़ाने वाली है।

तू या मैं में पहली बार आनंद एल राय और बिजॉय नांबियार भी एकसाथ आ रहे हैं। ‘शैतान’ फेम डायरेक्‍टर बिजॉय नांबियार की इस फिल्म का टीजर रहस्यमयी बैकवॉटर्स में सेट है, जो रोमांस और रोमांच के धड़कने बढ़ाने वाला है। हिमांशु शर्मा द्वारा निर्मित इस फिल्‍म की कहानी अभिषेक बांदेकर ने लिखी है।

करीब दो मिनट के टीजर में हम देखते हैं कि आदर्श गौरव रील वीडियो बनाने के लिए बैकवॉटर्स में उतरते हैं। लाइक, शेयर और सब्‍सक्राइबर के इस खेल में पानी में उनके साथ खूबसूरत शनाया कपूर नजर आती हैं। दोनों अभी अपनी मीठी छेड़छाड़ कर ही रहे होते हैं कि टीजर में 1.27 सेकेंड में कुछ ऐसा होता है कि शनाया कपूर ही नहीं, बतौर दर्शक आपकी भी चीख निकल जाती है।

फिल्म के बारे में बात करते हुए बिजॉय नांबियार ने कहा, ‘तू या मैं के साथ, हम रोमांस और सर्वाइवल की सीमाओं को एक ऐसे तरीके से आगे बढ़ा रहे हैं जो भावनात्मक रूप से गहरी और बेहद भयावह है। आदर्श और शनाया की केमिस्ट्री और उनकी अपोजिट एनर्जी फिल्‍म को एक वाइल्ड राईड पर ले जाती हैं। यह एक अनूठा कैनवास है।

आनंद एल राय कहते हैं, ‘कलर येलो में, हम कहानी कहने के मामले में लगातार आगे बढ़ रहे हैं। ‘तू या मैं’ एक ऐसी फिल्म है जो अनप्रेडिक्टबिलिटी पर टिकी है – दो अविश्वसनीय रूप से रोमांचक कलाकारों को एक ऐसी कहानी में जोड़ा गया है, जो नियमों को मानने से इनकार करते है। हमें ऐसे कलाकारों की जरूरत थी जो न केवल अपने किरदारों की भावनात्मक गहराई को जी सकें, बल्कि अपनी एक्‍ट‍िंग में एक इंटेंसिटी भी ला सकें। आदर्श और शनाया इन भूमिकाओं के लिए एकदम परफेक्‍ट हैं।’

तू या मैं’ अगले साल वैलेंटाइन्स डे 2026 पर रिलीज होने वाली है। मेकर्स का कहना है कि यह एक ‘परफेक्ट डेट-नाइट थ्रिलर’ होगी। एक ऐसी फिल्म जो रोमांस, थ्रिल और सर्वाइवल की लड़ाई को शानदार सिनेमाई अनुभव में बदलेगी।

And third, the court used a primary purpose analysis derived from Davis v.

Related Articles

Back to top button