टीम इंडिया ने लिया 25 साल पुराना बदला

नई दिल्ली। आज ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला हुआ। ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है। न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 251 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे भारत ने हासिल कर लिया और चैम्पियंस ट्रॉफी की विजेता बन गई।

हार्दिक पंड्या 18, अक्षर पटेल 29 और श्रेयस अय्यर 48 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान रोहित शर्मा ने 76 और शुभमन गिल ने 31 रन बनाए। दोनों के बीच 105 रन की पार्टनरशिप भी हुई। विराट कोहली 1 ही रन बना सके।

दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुआ। इससे पहले दोनों टीमों के बीच 2000 में फाइनल टूर्नामेंट खेला गया था। उस फाइनल में न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की थी। ऐसे में अब भारतीय टीम ने कीवी टीम से हिसाब बराबर किया है।

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने बारह साल बाद चैम्पियंस ट्रॉफी जीती है। भारतीय टीम सबसे पहले साल 2002 के सीजन में चैम्पियन बनी थी। तब उसने श्रीलंका संग संयुक्त रूप से खिताब साझा किया था। फिर एमएस धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम साल 2013 में चैम्पियन बनी।

भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से पराजित किया था। दूसरी ओर कीवी टीम ने साउथ अफ्रीका को 50 रनों से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी। फाइनल मैच के लिए भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ। भारतीय टीम उसी प्लेइंग-11 के साथ उतरी थी, जिसने उसे पिछले दो मैचों में जीत दिलाई थी।

Related Articles

Back to top button