
नई दिल्ली । शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम का जब इंग्लैंड दौरे के लिए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए सिलेक्शन हुआ था तो किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि भारतीय टीम इतना बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। भारतीय टीम का कप्तान नया था, टीम नई थी, क्योंकि सीनियर खिलाड़ी रिटायरमेंट ले चुके थे। बुमराह के तीन से ज्यादा टेस्ट खेलने की उम्मीद नहीं थी। इसके अलावा कुछ चोटों का सामना भी भारत ने किया, लेकिन चार मैचों के बाद भले ही सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है, लेकिन भारत ने कमाल का खेल इस सीरीज में दिखाया और एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया, जो 148 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कभी नहीं बना।
दरअसल, भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की पहली ऐसी टीम है, जिसने एक ही सीरीज में 7 बार 350+ रनों का स्कोर बनाया है। अभी तक भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 8 पारियों में बल्लेबाजी की और हैरान करने वाली बात ये है कि सिर्फ एक बार ही भारतीय टीम ने 350 रनों का आंकड़ा पार नहीं किया है। 7 बार टीम 350 या इससे ज्यादा रन बनाने में सफल हुई है। अभी तक 6-6 बार एक सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने तीन बार ये करिश्मा किया था।
पहली बार 1920-21 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 6 बार 350+ रन बनाए थे। ये सीरीज ऑस्ट्रेलिया में खेली गई थी। इसके बाद 1948 और 1989 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड की सरजमीं पर ये कमाल किया, लेकिन न तो इससे पहले और न ही इसके बाद कोई टीम 6 से ज्यादा बार 350+ रन एक सीरीज में बना पाई, लेकिन टीम इंडिया ने सीरीज के आखिरी मैच से पहले ये विश्व रिकॉर्ड अब अपने नाम कर लिया है।
किसी टेस्ट सीरीज में किसी टीम द्वारा सर्वाधिक 350+ स्कोर
7 बार – भारत बनाम इंग्लैंड, 2025 (अवे)
6 बार- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, 1920/21 (होम)
6 बार- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, 1948 (अवे)
6 बार – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, 1989 (अवे)