
मुंबई। एक्टर नाना पाटेकर को मुंबई की कोर्ट ने MeToo मामले में सभी आरोपों से बरी कर दिया है। 7 साल पुराने मामले में मुंबई की कोर्ट का फैसला आया है, जहां जज ने केस बंद कर दिया है। हालांकि इन सब पर अब तनुश्री दत्ता का रिएक्शन आया है और वह कुछ दूसरी बातें ही करती दिखाई दे रही हैं। उन्होंने केस के फैसले पर रिएक्ट किया है।
तनुश्री दत्ता ने कहा, ‘भोले बाबा ने मेरी लाज रख ली। सभी के लिए मेरे पास एक अच्छी खबर है। नाना पाटेकर समेत अन्य के खिलाफ यौन शोषण से जुड़ी शिकायत पर मुंबई पुलिस ने जो बी-समरी रिपोर्ट फाइल की थी, उसे कोर्ट ने कैंसिल कर दिया है। पुलिस ने 2019 में केस को बंद करने की कोशिश की थी। ये कहकर कि आरोप झूठे हैं, जबकि उन्होंने मेरा पक्ष लिया ही नहीं था। जबकि मेरे गवाहों को नाना पाटेकर के गुंडे और अंडरवर्ल्ड के लोग धमकी दे रहे थे। लेकिन एक गवाह ने कोर्ट में बयान दिया औ बताया कि कैसे उसे चुप रहने के लिए दबाव बनाया गया था। अब कोर्ट ने पुलिस की बी-समरी रिपोर्ट को एक्सेप्ट नहीं किया है। हम केस जीत गए हैं। अब मुंबई पुलिस को इस मामले में चार्जशीट फाइल करनी होगी।’
तनुश्री ने कोर्ट के फैसले की कॉपी भी लगाई है और कहा है कि हमारा केस डिसमिस नहीं हुआ है। मुंबई पुलिस की बी-समरी रिपोर्ट डिसमिस हुई है। ‘ये नाना पाटेकर इतना झूठा और मैनिपुलेटिव है कि कोर्ट के शब्दों को ट्विस्ट कर रहा है। उसकी ओवरएक्टिंग, पीआर मशीनरी पब्लिक और इंडस्ट्री लोगो को हमेशा की तरह मिसलीड कर रही है। 2018 में भी इन लोगों ने कहा था कि केस बंद हो गया है।’
तनुश्री ने कोर्ट के फैसले को सबूत के तौर पर दिखाते हुए कहा है, ‘सबसे बड़ा मैनिपुलेटर और झूठा नाना किसी भी हद तक जा सकता है ये साबित करने के लिए कि वो जीत गया है। वह इस साल खुद लोगों की आखों में नरक की आग में जलेगा। इसकी सही सजा तो अब शुरू होगी। कोर्ट की भाषा मुश्किल है और वो उसका फायदा उठा रहा है। सही चीज छापो। सब पैसे का खेल है लेकिन कॉमन सेंस का तो इस्तेमाल करो।’
तनुश्री ने कहा कि नाना मानसिक रूप से बीमार है। और कुछ गंभीर बीमारी भी है लेकिन ये उसे चतुराई से छिपा लेता है। उस सीरीयल मॉलेस्टर को पता है कि जीत मेरी हो चुकी है। वो मेरी धज्जियां उड़ाने की कोशिश कर रहा है। वो मुझे काला जादू करके बीमार करने की कोशिश कर रहा है। अब ये पूरी दुनिया के सामने झूठा साबित होगा। कोई भी इस पर और इसकी पीआर टीम पर भरोसा नहीं करेगा। ये अपनी गंदी बॉलीवुड का रेपिस्ट इमेज को धोने के लिए कितना पैसा खर्च कर रहा है। कसम महादेव की सारे भांडे फूटेंगे इसके और इसके साथियों के इस साल। पुलिस के इसके बेटे से भी बात करनी चाहिए, जो इसके बारे में कई राज जानता है। नाना ने अपने सगे बेटे के करियर और हेल्थ को भी खराब कर दिया है। जिससे परिवार के भयावह राज बाहर न आएं।