
नई दिल्ली। वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 35 गेंद में शतक लगाकर तहलका मचा दिया। राजस्थान रॉयल्स के लिए 14 साल के इस बल्लेबाज ने 38 गेंद में 101 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 11 छक्के और 7 चौके भी लगाए। वैभव सूर्यवंशी ने अपने तीसरे ही आईपीएल मैच में शतक लगाकर सनसनी मचा दी। वैभव ने जब अपना शतक पूरा किया तो राजस्थान रॉयल्स के खेमे का जश्न देखते ही बन रहा था।
इस दौरान टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने जिस तरह से वैभव सूर्यवंशी के शतक को सेलिब्रेट किया वह कमाल का था। राहुल द्रविड़ पैर में फ्रैक्चर होने के कारण मैदान पर बहुत कम आते हैं, लेकिन वैभव के शतक पर वह भूल गए कि उनके पैर में प्लास्टर लगा है और उन्हें दर्द है। शतक की खुशी में राहुल द्रविड़ सभी दर्द को भूल गए। इस दौरान जब वह अपनी सीट से खड़े हो रहे थे तो गिरते-गिरते बचे।
वहीं इस मैच की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने 8 विकेट से मुकाबले को अपने नाम किया था। मैच में गुजरात टाइटंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 4 विकेट के नुकसान पर 209 रन का स्कोर खड़ा किया था। गुजरात के लिए इस पारी में कप्तान शुभमन गिल ने 50 गेंद में 84 रनों की पारी खेल थी। इसके अलावा जोस बटलर ने भी 26 गेंद में फिफ्टी लगाई।
गुजरात टाइटंस के द्वारा दिए गए 210 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम के लिए वैभव और यशस्वी जायसवाल ने धमाकेदार शुरुआत की। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 166 रनों की साझेदारी हुई। वैभव के शतक के अलावा राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल ने 40 गेंद में नाबाद 70 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तानी कर रहे रियान पराग ने 15 गेंद में 32 रनों का योगदान दिया। इस तरह राजस्थान ने 15.4 ओवर में ही 2 विकेट पर 212 रन बनाकर मैच को जीत लिया।
With respect, however, to his suspension from the practice of law, we hold that the one-year suspension imposed in Gonzales and the other cases is not applicable considering that respondent not only failed to faithfully comply with the rules on notarial practice, he also violated his oath when he prepared and notarized the second deed for the purpose of avoiding the payment of correct amount of taxes, thus abetting an activity aimed at defiance of the law.