
मुंबई। आईपीएल 2025 के एक और बड़े मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को हार का सामना करना पड़ा। सनराइजर्स को मुंबई इंडियंस ने 4 विकेट से हरा दिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी सनराइजर्स की टीम की आई और वह 20 ओवर में सिर्फ 162 रन बोर्ड पर लगा पाई। जवाब में मुंबई की टीम ने 19वें ओवर में इस टारगेट को चेज कर लिया। इस मैच में सनराइजर्स की हार के बाद जमकर मीम्स वायरल हो रहे हैं।
इधर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को मुंबई ने हराया उधर सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके मजे लेने शुरू कर दिए। ट्विटर पर तरह-तरह के मीम हैदराबाद की टीम को लेकर वायरल हो रहे हैं। मैच की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद की बैटिंग एक बार फिर से नहीं चल पाई। टीम की ओर से सबसे ज्यादा 40 रन अभिषेक शर्मा ने बनाए। बाकी कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। ऐसे में सनराइजर्स के बल्लेबाज भी जमकर ट्रोल हो रहे हैं। खासकर ट्रेविस हेड को लेकर लोग जमकर मजाक बना रहे हैं। आइए एक नजर डालते उन सभी मीम्स पर जो सनराइजर्स हैदराबाद की हार के बाद वायरल हो रहे हैं।
मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की हार के बाद एक मीम पैट कमिंस को लेकर भी बनाया गया है जहां उनकी टीम का सफर अब आईपीएल 2025 में खत्म माना जा रहा है। मैच खत्म होने के बाद एक और मीम वायरल हो रहा है। जहां रोहित शर्मा, ईशान किशन और ग्लेन मैक्सवेल को लोग फ्रॉड बता रहे हैं।