जिम्मेदार पर कड़ी कार्रवाई की जाए

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को कहा कि पुणे में हुई कार दुर्घटना के मामले में कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी।पुणे के कल्याणी नगर में रविवार तड़के कथित तौर पर पोर्श कार चला रहे नाबालिग चालक ने मोटरसाइकिल से जा रहे दो सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को कुचल दिया था, जिससे दोनों की मौत हो गयी थी।

पुलिस ने दावा किया कि किशोर नशे की हालत में कार चला रहा था। कार हादसे के बाद किशोर को किशोर न्याय बोर्ड (जेजेबी) के समक्ष पेश किया गया था, जिसने उसे 300 शब्दों का निबंध लिखने के लिए कहकर जमानत दे दी थी।पुलिस ने किशोर न्याय बोर्ड का रुख कर उससे अपने आदेश पर पुनर्विचार का अनुरोध किया था। दुर्घटना के कुछ घंटे बाद आरोपी को जमानत मिलने की काफी आलोचना हुई, जिसके बाद बोर्ड ने किशोर को पांच जून तक के लिए निगरानी केंद्र भेज दिया।

यहां संवाददाताओं से पवार ने कहा, ‘‘किसी राजनीतिक व्यक्ति के हस्तक्षेप के बिना जांच की जानी। जो कुछ भी हुआ वह गंभीर था और ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जाना चाहिए तथा मामले में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।’’उन्होंने कहा कि वह पुणे पुलिस से मामले के बारे में नियमित जानकारी ले रहे हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख ने कहा कि मामले में कोई राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं किया गया है और प्रकरण की पारदर्शी तरीके से जांच की जा रही है। पवार ने यह भी कहा कि शहर में अवैध पब और बार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू की गई है।

Novartis products are available in countries and they reached nearly 1 billion people globally in NCDs are on the rise in Pakistan.

Related Articles

Back to top button