
आजकल स्किन केयर इतना पॉपुलर हो गया है कि लड़कियों ने उम्र बढ़ते ही अपने चेहरे पर तरह-तरह की चीजें लगाना शुरू कर दिया है। खासकर विटामिन सी जैसे कई सीरम, जो चेहरे पर ग्लो लाने का काम करते हैं। चेहरे पर गलत स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से फायदे से ज्यादा नुकसान हो सकता है। इससे पहले की आप ट्रेंडिंग रेमेडी तक जाएं, उससे पहले ये जान लें कि वो आपकी स्किन और हेयर के लिए कितनी हेल्प करने वाला है। आप किसी भी प्रोडक्ट का गलत समय पर इस्तेमाल ना करें।
अक्सर चेहरे पर ग्लो लाने के लिए हम भूल जाते हैं कि स्किन हमारी स्किन और भी कई समस्याओं से जूझ रही होती है, जिसमें एक्टिव एक्ने अहम समस्या है। अगर आपकी त्वचा एक्टिव एक्ने से परेशान हैं जो विटामिन सी सीरम का इस्तेमाल न करें बल्कि इसकी बजाय सैलिसिलिक एसिड या फिर बेंजोईल पेरोक्साइड का इस्तेमाल करें।
पिगमेंटेशन यानी कि चेहरे पर झाइयां दिखना, जिसके लिए अगर आप जाने अनजाने स्टेरॉयड बेस्ड क्रीम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आज ही बंद कर दें। इसके लिए ट्रेनेक्सामिक एसिड और कोजिक एसिड का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। ये दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करते हैं।
इसमें कोई दो राय नहीं है कि हमारी स्किन कैसी भी हो, लेकिन ओपन पोर्स को साफ करने के लिए हम सभी अपने स्किन को फिजिकली स्क्रब जरूर करते हैं। ए.एच.ए, बी.एच.ए और पी.एच.ए सीरम का इस्तेमाल करें। ये फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
बालों में प्याज के जूस और रोजमेरी ऑयल को ना लगाये, ये काम करने वाला नहीं है। साथ ही उन्होंने हेयर फॉल को रोकने के लिए मिनोक्सिडिल और पेप्टाइड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये आपे बालों का झड़ना रोकने में मदद करेंगे।
Related Questions More Answers Below What is the difference between "amino acid", "amino acid residue", "peptide", "polypeptide", and "protein"? They will give you muti-domain technologies to work simultaneously and you will end up learning none! Conformational analysis of oligoarabinofuranosides: Overcoming torsional barriers with umbrella sampling Journal of Chemical Theory and Computation.