फ्री ट्रेड एग्रीमेंट से स्टार्मर को बड़ी उम्मीदें

लंदन. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ होने वाला ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौता ब्रिटेन के लिए रोजगार और आर्थिक विकास के लिहाज से एक बड़ी जीत है. इस समझौते से कपड़े, जूते और खाद्य उत्पाद सस्ते हो जाएंगे क्योंकि इन पर लगने वाले टैक्स (टैरिफ) में कटौती की जाएगी.

प्रधानमंत्री मोदी के साथ गुरुवार को अपने सरकारी निवास चेकर्स में होने वाली द्विपक्षीय वार्ता से पहले जारी एक बयान में स्टार्मर ने कहा कि करीब 6 बिलियन पाउंड (लगभग 63,000 करोड़ रुपये) के निवेश और व्यापारिक सौदों पर सहमति बनी है. इसमें भारतीय कंपनियों का ब्रिटेन में विस्तार और ब्रिटिश कंपनियों का भारत में नए मौके हासिल करना शामिल है.

दोनों नेता एक नई व्यापक और रणनीतिक साझेदारी पर भी साइन करेंगे, जिसमें रक्षा, शिक्षा, जलवायु, तकनीक और इनोवेशन पर सहयोग को और मजबूत किया जाएगा. स्टार्मर ने कहा, ‘भारत के साथ यह ऐतिहासिक व्यापार समझौता ब्रिटेन के लिए एक बड़ी जीत है. यह हजारों नए रोजगार पैदा करेगा, व्यवसायों के लिए नए मौके खोलेगा और देश के हर कोने में विकास लाएगा.’ उन्होंने कहा कि इससे मेहनतकश ब्रिटिश लोगों की जेब में ज्यादा पैसा जाएगा और जीवन यापन की लागत में मदद मिलेगी.

ब्रिटेन के बिजनेस एंड ट्रेड विभाग के मुताबिक, भारत में ब्रिटिश उत्पादों पर औसतन 15% का टैक्स घटकर सिर्फ 3% रह जाएगा. ब्रिटेन से सॉफ्ट ड्रिंक, कॉस्मेटिक, कार, मेडिकल उपकरण जैसी चीजें भारत भेजना आसान होगा. व्हिस्की पर टैरिफ 150% से घटकर पहले 75%, फिर 10 साल में 40% तक आ जाएगा. इससे ब्रिटिश शराब निर्माताओं को बड़ा फायदा मिलेगा. भारत-ब्रिटेन कुल व्यापार में 39% की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, यानी 2040 तक 25.5 बिलियन पाउंड का इजाफा.

Related Articles

Back to top button