
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 2025 को लेकर श्रद्धालुओं का रेला लगा हुआ है। भारी भीड़ प्रयागराज में उमड़ रही है। वहीं, माघी पूर्णिमा स्नान के बाद एक माह से चले आ रहे कल्पवास का समापन होगा। बड़ी संख्या में एक माह का कल्पवास करने वाले श्रद्धालु अपने घरों की तरफ रवाना हो रहे हैं।
इसको लेकर रेलवे की ओर से बड़ी तैयारी की गई है। श्रद्धालुओं को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए रेलवे की ओर से ऑन डिमांड ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है। 350 ट्रेनें ऑन डिमांड चलाई जाएंगी। इसकी तैयारी की गई है। प्रयागराज महाकुंभ प्रशासन और यूपी सरकार के साथ मिलकर रेलवे की ओर से विशेष ट्रेनों का परिचालन किया गया है।
पिछले दिनों माघ पूर्णिमा स्नान पर्व को लेकर दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सीनियर अधिकारियों के साथ समीक्षा की। इसमें सरकार और प्रशासन के साथ मिलकर काम करने पर जोर दिया गया। इसके बाद रेलवे की ओर से माघी पूर्णिमा स्नान पर्व पर रेलवे की ओर से तैयारियों को पूरा कराया गया है।
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने ऑन डिमांड ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। तीनों जोन से ट्रेनों को चलाए जाने की तैयारी है। इस स्थिति में 350 ट्रेनों को चलाए जाने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। प्रयागराज से लगातार बढ़ रही भीड़ के कारण हर रोज 100 से अधिक विशेष ट्रेनों को चलाया जा रहा है।