सपा करेगी विशाल आंदोलन : पूर्व मंत्री

अयोध्या। सपा ने अयोध्या पुलिस को अल्टीमेट दिया है। कहा- इंस्पेक्टर देवेंद्र पांडे ने पार्टी के नेता प्रदीप यादव के साथ अभद्र व्यवहार किया है।अपमान से आहत होकर प्रदीप यादव कहीं चले गए हैं।

अब पुलिस की ही जिम्मेदारी है, उन्हें सकुशल घर पहुंचाना। प्रदीप को कुछ भी हुआ तो जिम्मेदार अयोध्या पुलिस और SO देवेंद्र पांडे होंगे। सपा ने यूपी के डीजीपी को मामले को तत्काल संज्ञान लेने को भी कहा है।

सपा के पूर्व मंत्री पवन पांडेय ने कहा कि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिध प्रदीप यादव को अपमानित किए जाने के बाद से उनका कोई पता नहीं चल रहा है। वे कहां हैं, फैजाबाद के जिला प्रशासन से मांग है कि जल्द से प्रदीप यादव को ढूंढकर उनके परिवार के सुपुर्द किया जाए अन्यथा जिला प्रशासन के खिलाफ समाजवादी पार्टी विशाल आंदोलन करेगी।

Related Articles

Back to top button