सपा सांसद रामजी ने राणा सांगा को कहा गद्दार

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने नए विवाद को जन्म दे दिया है। सदन में गृह मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा के दौरान विवादित बयान दे डाला। उन्होंने बाबर और औरंगजेब के मुद्दे पर बात रखते हुए राणा सांगा को गद्दार करार दिया। भाजपा के पूर्व सांसद संजीव बालियान ने राजपूत और समस्त हिंदू समाज का अपमान करार दिया है। उन्होंने माफी की मांग की है।

भाजपा नेता और मुजफ्फरगर से पूर्व सांसद संजीव बालियान ने सपा सांसद के लिए कहा कि धिक्कार है- तुष्टिकरण की सभी हदें पार करके सपा नेता “रामजी लाल सुमन” द्वारा संसद में “महान वीर राणा सांगा” को गद्दार कहना हमारे राजपूत समाज और समस्त हिंदू समाज का घोर अपमान है। सपा को ऐसे शर्मनाक कृत्य पर पूरे देश से माफ़ी माँगनी चाहिए।

राज्यसभा में उपसभापति हरिवंश को संबोधित करते हुए सांसद सुमन ने कहा- भाजपा के लोगों का तकियाकलाम हो गया है कि सबको कहते हैं- इनमें बाबर का डीएनए है। अब हिंदुस्तान का मुसलमान तो बाबर को आदर्श मानता नहीं है, वो तो मोहम्मद साहब को अपना आदर्श मानता है। सूफी-संतों की परंपरा को आदर्श मानता है। मैं तो यह जानना चाहूंगा कि बाबर को आखिर लाया कौन? बाबर को तो इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लेकर आया था।

Related Articles

Back to top button