
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के विधायक दारा सिंह चौहान ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है । वे घोसी विधानसभा से विधायक चुने गये थे। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को अपना त्यागपत्र भेजा है। कयास लगाये जा रहे हैं अब वह फिर से भारतीय जनता पार्टी से लोकसभा चुनाव लडेंगे ।
मऊ की घोसी विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के वर्तमान विधायक दारा सिंह चौहान ने आज विधानसभा अध्यक्ष को अपना त्याग पत्र भेजा है। उन्होंने लिखा है कि मैं अपनी विधानसभा से त्यागपत्र देता हूं।
इस संबंध में विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे ने बताया कि दारा सिंह चौहान, सदस्य विधान सभा 354 घोसी, मऊ द्वारा आज विधान सभा की सदस्यता से अपना त्याग-पत्र विधानसभा अध्यक्ष को भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि दारा सिंह चौहान मऊ की घोसी विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के वर्तमान विधायक हैं। इससे पूर्व वह भाजपा सरकार में मंत्री थे।