सपा प्रदेश में दंगा कराना चाह रही : ओ पी राजभर

देवरिया। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने देवरिया में कहा है कि अखिलेश जी अपना संतुलन खो बैठे हैं। सत्ता में जब वह रहते थे तब उनका काम जग जाहिर है। सत्ता से बेदखल होने के बाद वह दंगा कराने के जुगाड़ में लगे हैं। मगर वह अपनी कोशिश में सफल नहीं हो पा रहे हैं। देवरिया और इटावा में यादव बनाम ब्राह्मण, आगरा में दलित बनाम राजपूत तथा वाराणसी में राजपूत बनाम राजभर कराने के लिए उन्होंने पूरी कोशिश की। मगर हम लोगों ने माहौल बिगड़ने नहीं दिया। ओमप्रकाश राजभर सुभासपा के प्रदेश प्रवक्ता राघवेन्द्र द्विवेदी के कैम्प कार्यालय का उद्घाटन करने देवरिया आए थे।

राजभर ने कहा कि अखिलेश ने इटावा में शिक्षा तो बहुत ही अच्छा दिया कि यादव भी कथा कह सकता है। मगर आजमगढ़ में जब गृह प्रवेश कराया तो बिना पंडित जी के काम नहीं चला। कांग्रेस और सपा की सरकार में हर जगह दंगे होते थे और कर्फ्यू भी लगता था। मगर उत्तर प्रदेश में जब से योगी जी की सरकार है, तब से हर जगह शांति है। ना तो कहीं दंगा हो रहा है और ना ही कहीं कर्फ्यू लगा। ऐसे में समाजवादी पार्टी परेशान है कि कहीं भी जुगाड़ बैठ जाए और दंगा करा दिया जाए। जिसकी वजह से अखिलेश का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है और वह अनर्गल बयान दे रहे हैं।

छांगुर बाबा को सपा सरकार ने बसाया था
उन्होंने कहा कि छांगुर बाबा को सपा की सरकार ने बसाया था। जब इसकी जानकारी योगी जी को हुई तो कार्यवाही हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सपा और बसपा ने 19 साल तक शासन किया। मगर सपा की सरकार ने यादवों का काम किया और बसपा की सरकार में हरिजन बस्ती में काम हुआ। अगर इन लोगों ने सबके बारे में नहीं सोचा। ऐसे में वहां से दुखी होकर लोग भारतीय जनता पार्टी के साथ है। भाजपा सरकार में विकास संबंधी काम हो रहा है।

इसके बाद उन्होंने सुभासपा के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र द्विवेदी के कैंप कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह कार्यालय समाज को जिम्मेदारों तक पहुंचाएगा और लोगों को न्याय दिलाएगा। अंत में राघवेंद्र द्विवेदी ने सभी के प्रति आभार जताया।

Related Articles

Back to top button