Trending

तो मैं क्या दिखाऊं? कि बिजली कड़की और वह चल बसीं?: कंगना रनौत

नई दिल्ली, सिख समुदाय के नेताओं की आलोचना का सामना कर रहीं ‘इमरजेंसी’ फिल्म की अभिनेत्री-निर्देशक और बीजेपी से पहली बार सांसद बनीं कंगना रनौत ने अपनी फिल्म से इंदिरा गांधी हत्याकांड के दृश्यों को हटाए जाने की संभावना से इनकार किया है।

कंगना रनौत ने कहा, ‘मैंने SGPC के लोगों से संपर्क किया, उन्हें अपनी फिल्म दिखाई। वे चाहते हैं कि मैं यह न दिखाऊं कि सिखों ने इंदिरा गांधी को मारा। तो मैं क्या दिखाऊं? कि बिजली कड़की और वह चल बसीं?’

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी समेत कई संगठनों ने फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है । उनका आरोप है कि यह फिल्म “सिख विरोधी नरैटिव” फैला रही है और सिखों को “अलगाववादी” के रूप में गलत तरीके से पेश कर रही है। 27 अगस्त को CBFC को SGPC द्वारा भेजी गई नोटिस में कहा गया है, ‘इस तरह का चित्रण न केवल भ्रामक हैं, बल्कि पंजाब और पूरे देश के सामाजिक ताने-बाने के लिए बेहद अपमानजनक और नुकसानदेह भी हैं। यह स्पष्ट है कि रनौत ने आपातकाल का विषय कांग्रेस को किसी वास्तविक राजनीतिक या ऐतिहासिक घटना को लेकर घेरने के लिए नहीं , बल्कि सिख समुदाय को निशाना बनाने के लिए चुना है।’

बीजेपी के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा की टिप्पणी कि उन्हें या तो जेल या पागलखाने भेज दिया जाना चाहिए, पर कंगना रनौत ने कहा, ‘मैं उन्हें चैलेंज करती हूं कि वे मुझे फिल्म में एक भी शॉट लेकर दिखा दें, तो मैं अपनी फिल्म कभी रिलीज नहीं करूंगी। इतनी तो उनकी हैसियत है नहीं, वे सिर्फ लोगों की भावनाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं।’

कंगना ने जवाब दिया, ‘जब कोई पूर्व प्रधानमंत्री पर फिल्म बनाता है, जिनकी हत्या कर दी गई थी, तो वह ये तो नहीं दिखा सकता कि बिजली कड़की और वह चल बसीं। सिरसा जी कह रहे हैं कि आप ये दिखाइए कि एक पेड़ गिरा और वह मर गईं। मैं इस देश का इतिहास नहीं बदल सकती। मुझे किसी समुदाय से कोई दिक्कत नहीं है। जब फिल्म रिलीज होगी, तो सब कुछ साफ हो जाएगा। यह फिल्म मेरा गंभीर प्रयास है।’

सोशल मीडिया पर मिल रही जान से मारने की धमकियों पर अभिनेत्री ने कहा, ‘सोशल मीडिया पर वे गर्व से दिखाते हैं कि इंदिरा गांधी की हत्या कैसे हुई। आज वे कह रहे हैं कि ‘गर्दन काट देंगे’। क्या इससे उनका हौसला नहीं बढ़ेगा? बहुत लोग कोशिश कर रहे हैं कि मुझे चुप कराया जाए।’

Related Articles

Back to top button