नयी दिल्ली। छह अधिवक्ताओं और एक न्यायिक अधिकारी को बृहस्पतिवार को देश के दो उच्च न्यायालयों में न्यायाधीश नियुक्त किया गया। विधि एवं न्याय मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। विधि एवं न्याय मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक अधिवक्ता मुल्लापल्ली अब्दुल अजीज अब्दुल हकीम, श्याम कुमार वडक्के मुदावक्कट, हरिशंकर विजयन मेनन, मनु श्रीधरन नायर, ईश्वरन सुब्रमणि और मनोज पुलाम्बी माधवन को केरल उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है।
न्यायिक अधिकारी मोहम्मद युसूफ वानी को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। इसके अलावा बंबई उच्च न्यायालय के 10 अतिरिक्त न्यायाधीशों को स्थायी न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया है। अतिरिक्त न्यायाधीशों को आमतौर पर न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत करने से पहले दो साल की अवधि के लिए नियुक्त किया जाता है।