एडिलेड टेस्ट से भी शुभमन गिल नहीं खेल पाएंगे

पर्थ टेस्ट में शानदार जीत के बाद अब भारतीय टीम की अग्निपरीक्षा एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होनी है, लेकिन इससे पहले भारतीय फैंस के लिए एक बुरी खबर आई है। शुभमन गिल, जो भारतीय टीम के लिए एक अहम बल्लेबाज बने हुए थे, एडिलेड टेस्ट से भी बाहर रहेंगे।

दरअसल, गिल को पहले टेस्ट से पहले प्रैक्टिस के दौरान चोट लग गई थी और उनकी चोट अभी ठीक होने में समय लेगी। टीम मैनेजमेंट ने पुष्टि की है कि वह एडिलेड टेस्ट में उपलब्ध नहीं होंगे। गिल की अनुपस्थिति भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है, क्योंकि उन्होंने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था और उनकी फार्म टीम के लिए महत्वपूर्ण थी।

शुभमन गिल को वॉर्म मैच के दौरान अंगूठे में चोट लगी थी। वह पर्थ टेस्ट का हिस्सा नहीं हो पाए। दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारत एडिलेड में दो दिवसीय वॉर्म अप मैच खेलने वाला है। गिल का ये मैच खेलना तय नहीं है। गिल का पिंक बॉल टेस्ट मैच खेलना भी तय नहीं है। 

वहीं सूत्र के हवाले से टाइम्स ऑफ इंडिया ने लिखा कि, गिल को 10 से 14 दिन का आराम करने को कहा गया है। वह प्रैक्टिस मैच नहीं खेलेंगे। इस समय पर उनका दूसरा टेस्ट खेलना भी तय नहीं है। देखना होगा कि उनकी चोट कितनी ठीक हुई है। अगर इंजरी ठीक हो जाती है तो भी उन्हें खेलने की स्थिति में आने में समय लगेगा। 

गिल टेस्ट टीम में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे हैं। पहले टेस्ट में गिल की जगह देवदत्त पडिक्कल को नंबर 3 पर उतारा गया था। ये बल्लेबाज पहली पारी में खाता भी नहीं खोल पाए थे। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 25 रन बनाए और केएल राहुल के साथ 74 रनों की साझेदारी की। अगर गिल की वापसी नहीं होती तो पडिक्कल को फिर से मौका मिल सकता है। दोनों बार वह जोश हेजलवुड का शिकार बने। ऐसे में दूसरे टेस्ट में देवदत्त की फॉर्म ने टीम इंडिया की परेशानी बढ़ा दी है।

गिल की चोट की स्थिति को लेकर फिलहाल और ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन यह तय है कि वह एडिलेड टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। अब भारतीय टीम को उनकी अनुपस्थिति में बल्लेबाजी क्रम में संतुलन बनाने की चुनौती होगी।

Related Articles

Back to top button