
नई दिल्ली। जब घी सीधी उंगलीसे ना निकले तो उंगली टेढ़ी करनी पड़ती है…ऐसा ही कुछ इंग्लैंड के गेंदबाज ब्रायडन कार्से ने इंडिया वर्सेस इंग्लैंड दूसरे टेस्ट के पहले दिन करने की कोशिश की। केएल राहुल और करुण नायर के विकेट के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल यशस्वी जायसवाल के साथ संभलकर बल्लेबाजी कर रहे थे। इस दौरान जब इंग्लिश गेंदबाज इस जोड़ी को तोड़ नहीं पा रहे थे तो वह गिल-जायसवाल का ध्यान भंग करने लगे। बेन स्टोक्स ने जहां जायसवाल के साथ जुबानी जंग की तो वहीं ब्रायडन कार्से ने रनअप के दौरान कुछ हरकतें की। यह चीज हालांकि भारतीय कप्तान शुभमन गिल को पसंद नहीं आई।
ब्रायडन कार्से वर्सेस शुभमन गिल की यह घटना 34वें ओवर की चौथी गेंद से पहले हुई जब कार्से को रन-अप में अपने नॉन बॉलिंग आर्म को नो बॉल की तरह हवा में उठाया। गिल ने उनकी इस हरकत को देखा और अंतिम समय पर हट गए। हालांकि, इंग्लिश पेसर ने गेंद डाली, लेकिन अंपायर ने इसे डेड बॉल घोषित कर दिया।