
नई दिल्ली। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 के शुरुआती दोनों मैचों में बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने गुजरात टाइटंस के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी कप्तानी में पंजाब किंग्स की टीम ने लगातार दो जीत दर्ज किए हैं और एक मजबूत टीम के रूप में सामने आई है। पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर ने इस बार पाला बदल लिया और यहां (पंजाब किंग्स) भी अपनी कप्तानी से सबको प्रभावित किया है। लखनऊ के खिलाफ मिली जीत के साथ श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में बतौर कप्तान लगातार जीत के मामले में एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया है।
आईपीएल में बतौर कप्तान लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड गौतम गंभीर के नाम है। उन्होंने गौतम गंभीर ने 2014-15 में लगातार 10 मैचों में जीत हासिल की थी। इस लिस्ट में शेन वॉर्न का भी नाम है, जिन्होंने 2008 में लगातार आठ मुकाबलो में जीत दर्ज की थी। इस दौरान उनकी टीम चैंपियन भी बनी थी। एमएस धोनी लिस्ट में चौथे नंबर पर खिसक गए हैं। उन्होंने 2013 में लगातार सात मैचों में जीत हासिल की थी। श्रेयस अय्यर आईपीएल 2024-25 में बतौर कप्तान लगातार आठ मैच जीत चुके हैं।
श्रेयस अय्यर ने पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करते हुए लगातार 6 मैच जीते थे, जिसमें फाइनल भी शामिल है। इसके बाद उन्होंने आईपीएल 2025 में भी अपने शुरुआती दोनों मुकाबले जीते हैं।
श्रेयस अय्यर को बतौर कप्तान हार पिछले सीजन मिली थी। आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स ने उनकी टीम को 8 विकेट से रौंदा था लेकिन इस बार वह खुद पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं और उनके नेतृत्व में टीम का प्रदर्शन फर्श से अर्श तक पहुंचता नजर आ रहा है। पिछले सीजन उनकी कप्तानी में केकेआर की टीम सिर्फ तीन मुकाबले हारी थी।