मलयालम एक्‍ट्रेस विंसी अलोश‍ियस का चौंकाने वाला दावा

मुंबई। मलयालम फिल्‍म इंडस्‍ट्री की जस्‍ट‍िस हेमा कमिटी रिपोर्ट के कारण बीते दिनों खूब छीछालेदर हुई। इंडस्‍ट्री की कई एक्‍ट्रेसेस ने सेट पर होने वाले शोषण की रूंह कंपा देने वाली आपबीती सुनाई। अब एक और एक्‍ट्रेस विंसी अलोशियस ने चौंकाने वाला दावा किया है। 29 साल की एक्‍ट्रेस ने बताया है कि कैसे एक को-स्‍टार एक्‍टर ने सेट पर उनके साथ बदतमीजी की। विंसी का दावा है कि वह एक्‍टर ड्रग्‍स के नशे में था। बीते दिनों विंसी ने यह ऐलान किया था कि वह किसी ऐसे एक्‍टर के साथ कभी काम नहीं करेंगी, जो ड्रग्‍स लेता हो।

बीते दिनों ‘केसीवाईएम एर्नाकुलम-अंगामाली मेजर आर्चडायोसिस’ की सालग‍िरह पर आयोजित इवेंट में विंसी ने कहा था, ‘अगर मुझे पता चलता है कि कोई आदमी ड्रग्स ले रहा है, तो मैं उनके साथ किसी भी फिल्म में काम नहीं करूंगी।’ हालांकि, सोशल मीडिया पर विंसी को इस बयान के कारण ट्रोल किया गया। ट्रोलर्स को जवाब देते हुए अब एक विंसी का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने साथ हुई गंदी हरकत का खुलासा करती दिख रही हैं।

नए वीडियो में विंसी अलोश‍ियस ने एक फिल्म सेट की आपबीती का जिक्र यिका है। एक्‍ट्रेस ने कहा कि उन्‍होंने बीते दिनों जो ऐलान किया था, वह एक फिल्म सेट पर उनकी पर्सनल एक्‍सपीरियंस के कारण था। विंसी ने बताया, ‘मैं एक ऐसी फिल्म में काम कर रही थी, जिसका लीड एक्‍टर ड्रग्‍स लेता था। उसने नशे में मेरे साथ बेहूदा बर्ताव किया। उसके साथ काम करना आसान नहीं था।’

विंसी ने एक और घटना का जिक्र किया। उन्होंने बताया, ‘मेरी ड्रेस में कुछ समस्या थी और मैं उसे ठीक करवाने जा रही थी। तभी अचानक, उसने मेरे साथ चलने और ड्रेस तैयार करावने में मेरी मदद करने पर जोर देने लगा। यह हरकत उसने सबके सामने की। वह मेरी ड्रेस ठीक करने लगा। सबके सामने। उसके मुंह से कुछ सफेद चीज टेबल पर गिरी, और साफ था कि वह सेट पर ड्रग्स ले रहा था।’

विंसी अलोश‍ियस आगे कहती हैं, ‘देखिए, पर्सनल लाइफ में ड्रग्स का इस्तेमाल करना एक बात है, लेकिन आप जहां काम करते हैं, वहां पर इसका इस्तेमाल करना, और अपने आस-पास के सभी लोगों के लिए इसे असहज बनाना बर्दाश्‍त नहीं किया जा सकता।’ विंसी अलोशियस को पिछली बार 2024 में मलयालम फिल्म ‘मारिविलिन गोपुरंगल’ में देखा गया था। उन्हें जितिन इसाक थॉमस के डायरेक्‍शन में बनी ‘रेखा’ में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए खूब तारीफ मिली। साल 2022 में इसके लिए उन्‍हें बेस्‍ट एक्‍ट्रेस का केरल राज्य फिल्म पुरस्कार भी मिला।

Related Articles

Back to top button