शेफाली जरीवाला को पड़ते थे मिर्गी के दौरे

मुंबई। शेफाली जरीवाला के डेथ की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है बीती रात कार्डियक अरेस्ट के चलते एक्ट्रेस का निधन हो गया है। एंटरटेनमेंट जगत से कई सेलिब्रिटीज ने एक्ट्रेस की डेथ पर दुख जताया है। शेफाली के अचानक दुनिया को अलविदा कहने से इंडस्ट्री में शोक का माहौल है। लेकिन क्या आप जानते हैं शेफाली बचपन से ही एक बीमारी की चपेट में थीं। उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी इस बीमारी के बारे में बात की थी और लोगों को जागरूक किया था।

शेफाली को मिर्गी के दौरे पड़ते थे। इस बारे में उन्होंने ईटाइम्स को को दिए एक इंटरव्यू में बताया था। एक्ट्रेस ने कहा था, “मुझे 15 साल की उम्र में मिर्गी का दौरा पड़ा था। मुझे याद है कि उस समय मुझ पर पढ़ाई में अच्छा करने का बहुत दबाव था। तनाव और चिंता से दौरे पड़ सकते हैं। यह आपस में जुड़ा हुआ है, आपको डिप्रेशन के कारण दौरा पड़ सकता है और इसके उल्टा भी हो सकता है।” शेफाली ने इसी इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें स्कूल की क्लास रूम में, सड़क पर चलते हुए, कहीं भी दौरे पड़ने लगते थे। इससे उनका आत्मविश्वास टूट रहा था।

शेफाली ने बताया था कि वो अपनी इसी बीमारी की वजह से फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज में ज्यादा नजर नहीं आई। अब वो अपने दौरे पड़ने की बीमारी के बारे में बात कर सकती हैं। लेकिन उस समय उनके लिए इस बाते में बात कर पाना मुश्किल था। उन्होंने 15 साल तक इस बीमारी के साथ जंग लड़ी। परिवार के सपोर्ट की वजह से वो अपने आप ही इस बी बीमारी से ठीक हो पाई थीं।

Related Articles

Back to top button